मंडी : कोरोना की चिंताजनक लहर से घबराएं नहीं, बल्कि हौसला रखें, यह लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे और हर हाल में जीत हमारी होगी. अधिक संख्या में कोरोना के नए मामले आने से जुड़ी चिंताओं के बीच इस स्तर पर बड़ी राहत मिली है. शनिवार को मंडी जिला में 405 लोगों ने हौसले के साथ कोरोना को पस्त कर दिखाया है. खास बात यह है कि इनमें से 403 मरीज घर पर रहकर ही स्वस्थ हुए हैं.
होम आइसोलेशन में ठीक हुए कोरोना मरीज
इससे एक बार फिर साफ हो गया है कि कोरोना अनुरूप व्यवहार पर अमल करते हुए हम कोरोना को उसी की मांद में हरा सकते हैं. सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा के अनुसार सेंपलिंग बढ़ाने के पीछे उददेश्य समय पर संक्रमित रोगियों की पहचान करते हुए उन्हें चिकित्सीय सेवाएं मुहैया करवाने की है.
मंडी जिला में 1200 से 1400 के बीच में प्रतिदिन सेंप्ल्स लिए जा रहे हैं. उनका कहना है कि गंभीर रोगी ही उपचार के लिए अस्पताल जाएं. उन्होंने कहा कि शनिवार को जिला में 405 मरीज स्वस्थ हुए है, जिसमें 403 लोगों ने होम आइसोलेशन में ही कोरोना को मात दी है.
जिला में अब 3086 सक्रिय मामले
ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिला में अभी तक 17455 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं जिसमें से 14151 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही जिला में 3086 मामले सक्रिय हैं और दुःख की बात है कि जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अभी तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है.
'बिना किसी देरी से जल्द अस्पताल पहुंचे'
सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि लक्षण पाए जाने पर लोग बिना किसी देरी से जल्द अस्पताल पहुंचे और अपना कोविड-19 टेस्ट करवाएं, ताकि समय रहते उपचार दिया जा सके.
यह भी पढ़ें :- हमीरपुरः आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के लिए लोगों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार