सरकाघाट,मंडीः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल सरकाघाट के खेल मैदान में दो दिवसीय बास्केटबॉल स्पर्धा का रविवार को समापन हो गया.
टाइगर स्पोर्ट्स क्लब सरकाघाट ने मारी बाजी
स्पर्धा का फाइनल मैच टाइगर स्पोर्ट्स क्लब सरकाघाट की टीम ने जीता. स्पर्धा का समापन पूर्व प्रधानाचार्य श्याम सिंह ठाकुर ने किया. इस मौके पर आयोजक युवा स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य श्याम सिंह ठाकुर को सम्मानित किया. उनके द्वारा ही विजेताओं को इनाम भी वितरित किए गए. इस दौरान मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनसे आग्रह किया कि वह नशे से दूर रहें और अपने खेल करियर को हमेशा उन्नति पर ले जाएं.
रविवार को हुआ मुकाबला
रविवार को स्पर्धा का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें दोनों टीमों में कड़ा मुकाबला देखा गया. रोमांचक मुकाबले में टाइगर स्पोर्ट्स क्लब ऊना की टीम ने डीएवी कांगड़ा की टीम को मात दे दी और खिताब पर कब्जा जमा लिया.
इस दौरान विजेता टीम को मुख्यातिथि ने 15000 नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. जबकि रनरप टीम को 11000 नकद राशि और ट्राफी प्रदान की गई.
प्रदेश भर की दस टीमों लिया भाग
इस दौरान आयोजक स्पोर्ट्स क्लब सरकाघाट के विशाल शर्मा, पंकज नेगी और हर्श भरवाल ने खिलाड़ियों को बधाई दी. बता दें कि स्पोर्ट्स क्लब सरकाघाट ने यह प्रतियोगिता करवाई, जिसमें प्रदेश भर की दस टीमों के करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपना दमखम दिखाया. शनिवार को स्पर्धा का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस के सचिव पवन ठाकुर ने किया था. रविवार को पूर्व प्रधानचार्य श्याम सिंह ठाकुर ने इसका समापन किया.
पढ़ेंः तरानों में जिंदा है देवभूमी का शहीद, पुलवामा हमले में पाई थी शहादत