ETV Bharat / state

सराज विधानसभा क्षेत्र में बाघ का आतंक, 23 बकरियों को बनाया शिकार

सराज विधानसभा क्षेत्र के चतलावखारी गांव में शनिवार देर रात एक बाघ ने 23 बकरियों को मार डाला, पंचायत प्रधान भवदेव व उपप्रधान हेमप्रभ ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित खेम सिंह को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए.

बाघ का आतंक
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 9:15 PM IST

सुंदरनगर: सराज विधानसभा क्षेत्र में बाघ ने 23 बकरियों को मार दिया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार बाड़ा पंचायत के चतलावखारी गांव में शनिवार देर रात एक बाघ ने सेड में बंधी 23 बकरियों को मार डाला.

मामले की सूचना पर वन विभाग के देश राज, पशु चिकित्सक ललिता कुमारी व पटवारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार की. पंचायत प्रधान भवदेव व उपप्रधान हेमप्रभ ने बताया की खेम सिंह के पास आजीविका का एकमात्र साधन बकरी पालन ही था.

उन्होंने सरकार से मांग की है कि खेम सिंह को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए ताकि वे अपने परिवार का गुजारा अच्छे से कर सके. उन्होंने वन विभाग से भी मांग की है बाघ को पकड़कर पिंजरे में डाला जाए ताकि बाघ किसी और को अपना शिकार न बना सके.

सुंदरनगर: सराज विधानसभा क्षेत्र में बाघ ने 23 बकरियों को मार दिया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार बाड़ा पंचायत के चतलावखारी गांव में शनिवार देर रात एक बाघ ने सेड में बंधी 23 बकरियों को मार डाला.

मामले की सूचना पर वन विभाग के देश राज, पशु चिकित्सक ललिता कुमारी व पटवारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार की. पंचायत प्रधान भवदेव व उपप्रधान हेमप्रभ ने बताया की खेम सिंह के पास आजीविका का एकमात्र साधन बकरी पालन ही था.

उन्होंने सरकार से मांग की है कि खेम सिंह को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए ताकि वे अपने परिवार का गुजारा अच्छे से कर सके. उन्होंने वन विभाग से भी मांग की है बाघ को पकड़कर पिंजरे में डाला जाए ताकि बाघ किसी और को अपना शिकार न बना सके.

Intro:सीएम जयराम ठाकुर की गृह विधानसभा में बाघ का आतंक, 23 बकरियों को बनाया शिकारBody:मंडी : सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र के सराज में बाघ ने 23 बकरियों को अपना शिकार बना डाला जिस से क्षेत्र में दहशत का मौहोल है। जानकारी के अनुसार सराज विधानसभा क्षेत्र की बाड़ा पंचायत के चतलावखारी गांव में देर रात एक बाघ ने सेड में बंधी 23 बकरियों को अपना शिकार बना डाला। घटना का पता उस समय चला जब बकरी मालिक खेम सिंह अपनी बकरियों पते डालने सेड में गया तो देखा की सेड का छत पूरी तरह टुटा हुआ है जब अंदर देखा तो सभी 23 बकरियां मृत अवस्था में पड़ी हुई थी जिन्हें देखा खेम सिंह सन्न रह गया। वही मामले की सुचना वन विभाग के देश राज, पशु चिकित्सका ललिता कुमारी व पटवारी कृष्ण कुमार को दी। वही मौके पर पहुँच हालात का जायजा लिया। और मौके की रिपोट तैयार की गई।
वही पंचायत प्रधान भवदेव व उपप्रधान हेमप्रभ ने बताया की खेम सिंह के पास आजीविका का एकमात्र साधन बकरी पालन ही था उन्होंने सरकार से मांग की है कि खेम सिंह को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए ताकि वे अपने परिवार का गुजारा अच्छे से कर आजीविका का साधन पुन स्थापित कर सके वही उन्होंने वन विभाग से भी मांग की है बाघ को पकड़ पिजरे में डाला जाये ताकि बाघ किसी और को अपना शिकार न बना सके।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.