मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में 3 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.
मंडी जिले में कोरोना से 3 लोगों की मौत
मंडी जिला के बल्ह उपमडंल क्षेत्र के 65 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार देर रात मौत हुई है. उसे 20 तारीख को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. नेरचौक अस्पताल में दूसरी मौत हमीरपुर जिला के सुजानपुर तहसील क्षेत्र की 58 वर्षीय महिला की हुई है. उसे डीसीएचसी हमीरपुर से रेफर करने के बाद यहां 22 तारीख को उपचार के लिए भर्ती किया गया था और शनिवार की रात को 9 बजे के करीब उसकी यहां मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज के डिप्टी एमएस डॉ. राकेश मोहन ने खबर की पुष्टि की है.
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार
वहीं, मंडी जिले के सुंदरनगर की रहने वाली एक 59 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन के द्वारा कांगड़ा में ही किया गया है. महिला सुंदरनगर के शीशमहल के समीप की रहने वाली थी. वहीं, मामले में मृतक महिला के पति भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
जानकारी के अनुसार मृतक महिला 13 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाई गई थी. इस दौरान महिला होम क्वारंटीन में स्वास्थ्य लाभ ले रही थी, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ने पर 15 अप्रैल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर शिफ्ट किया गया. इसके बाद 6 दिनों तक बीबीएमबी कॉलोनी अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसे 21 अप्रैल को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां रविवार को उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में शिक्षकों के मसलों को हल करने के लिए बनेगी हाई पावर कमेटी, CS की अगुवाई में होगी कवायद
सीएमओ मंडी की जनता से अपील
सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि कोविड-19 के लक्षण आने पर अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में पूरी सुविधा उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 1 मई तक हर शनिवार बंद रहेंगे बैंक, कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से लिया गया फैसला