सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर में कोरोना संक्रमण से मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं. ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर में 24 घंटों में एक साथ 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
3 लोगों ने हारी कोरोना से जंग
सुंदरनगर के जरल गांव के 32 वर्षीय व्यक्ति कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिन्हें तबीयत बिगड़ने पर मातृ शिशु (कोविड-19) अस्पताल सुंदरनगर में भर्ती किया गया था. यहां से फिर उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. महादेव क्षेत्र की 53 वर्षीय महिला कुछ दिन पहले संक्रमित पाई गई थी. जिसकी मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मौत हो गई. इस के साथ ही बीबीएमबी के कोविड-19 अस्पताल में घांघनु क्षेत्र के 74 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई.
अस्पताल पर लगे आरोप
एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना नियमों के तहत कर दिया गया है. वहीं, जरल गांव से संबंधित 32 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत के बाद परिजनों ने मातृ शिशु कोविड-19 अस्पताल सुंदरनगर पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों ने समय पर उपचार ना करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: बिजली विभाग का कारनामा! बिना अनुमति निजी भूमि से काट दिए पेड़