जोगिंदर नगर/मंडी: एक छोटा सा विवाद मामलू कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष में बदल गया. जोगिंद्रनगर के लक्ष्मी बाजार के नजदीक सोमवार को 2 साधुओं और एक व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, बात कहासुनी से होते हुए हाथापाई तक पहुंच गई. इसी दौरान एक व्यक्ति ने तैश में आकर लाठी से हमला बोल दिया.
झड़प में तीन लोग घायल
हमले में दो साधु नरसिंह और प्रयाग के साथ अकाश नाम का व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गए. एक घायल के सिर में आधा दर्जन से अधिक टांके लगे हैं, जबकि दो अन्य घायलों के सिर मुंह और शरीर के काफी हिस्सों में चोटें आई हैं. खूनी संघर्ष के असल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
नशे की हालत में हुई झड़प
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद छानबीन के लिए लक्ष्मी बाजार पहुंची. प्रारंभिक जांच में मारपीट का एक कारण नशे का सेवन भी सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और घटना में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अवैध कारोबार: करसोग में चिकन कॉर्नर से अवैध शराब की 18 बोतलें बरामद