ETV Bharat / state

सुंदरनगर में हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, विभाग ने जल्द दिया समस्या के समाधान का आश्वासन

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:17 PM IST

आईपीएच डिवीजन सुंदरनगर के अंतर्गत शुकदेव वाटिका के समीप पीने के पानी की मेन स्पलाई की पाइपें 2 जगह से टूटी हुई हैं. सूरज सेन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सुंदरनगर की शुकदेव वाटिका के समीप 2 जगह से विभाग की पानी की पाइपों से हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ में बह रहा है.

water wasted in Sundernagar
सुंदरनगर में हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद.

सुंदरनगर: पिछले कई दिनों से आईपीएच डिवीजन सुंदरनगर के अंतर्गत शुकदेव वाटिका के समीप पेयजल सप्लाई की मेनपाइप लाइन 2 जगह से टूटी हुई है. इन पाइपों से लगातार हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ होकर नाले में गिर रहा है.

water wasted in Sundernagar
पीने के पानी की मेन स्पलाई की पाइपें 2 जगह से टूटी.

इस समस्या को लेकर सुंदरनगर की एक समाजिक संस्था के अध्यक्ष सूरज सेन के नेतृत्व में लोगोंन ने आईपीएच डिवीजन सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा को एक लिखित शिकायत सौंपी है.
सूरज सेन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सुंदरनगर की शुकदेव वाटिका के समीप 2 जगह से पानी की पाइपों से हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ में बह रहा है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. जल्द से जल्द पाइप इन को विभाग ठीक करे.

वीडियो रिपोर्ट.

मामले को लेकर आईपीएच विभाग के अधिशासी भियंता सुंदरनगर अनिल वर्मा ने कहा कि मामला ध्यान में आया है. स्पॉट पर विभाग की राइजिंग मेन पाइपें मौजूद हैं और इन्हें ठीक करने के लिए बड़ा गढ्ढा करना पड़ता है. अनिल वर्मा ने कहा कि मौसम साफ होते ही समस्या को ठीक करवा दिया जाएगा.

सुंदरनगर: पिछले कई दिनों से आईपीएच डिवीजन सुंदरनगर के अंतर्गत शुकदेव वाटिका के समीप पेयजल सप्लाई की मेनपाइप लाइन 2 जगह से टूटी हुई है. इन पाइपों से लगातार हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ होकर नाले में गिर रहा है.

water wasted in Sundernagar
पीने के पानी की मेन स्पलाई की पाइपें 2 जगह से टूटी.

इस समस्या को लेकर सुंदरनगर की एक समाजिक संस्था के अध्यक्ष सूरज सेन के नेतृत्व में लोगोंन ने आईपीएच डिवीजन सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा को एक लिखित शिकायत सौंपी है.
सूरज सेन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सुंदरनगर की शुकदेव वाटिका के समीप 2 जगह से पानी की पाइपों से हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ में बह रहा है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. जल्द से जल्द पाइप इन को विभाग ठीक करे.

वीडियो रिपोर्ट.

मामले को लेकर आईपीएच विभाग के अधिशासी भियंता सुंदरनगर अनिल वर्मा ने कहा कि मामला ध्यान में आया है. स्पॉट पर विभाग की राइजिंग मेन पाइपें मौजूद हैं और इन्हें ठीक करने के लिए बड़ा गढ्ढा करना पड़ता है. अनिल वर्मा ने कहा कि मौसम साफ होते ही समस्या को ठीक करवा दिया जाएगा.

Intro:सुंदरनगर में हजारों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद, विभाग ने जल्द पाईपे ठीक करने का दिया आश्वाशनBody:एंकर : आईपीएच डिवीजन सुंदरनगर के अंतर्गत शुकदेव वाटिका के समीप 2 जगह पीने के पानी की मेन स्पलाई पाइपें पिछले कई दिनों से टूटी हुई हैं। इस कारण इन पाइपों से हर रोज लगातार हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ होकर नाले में गिर रहा है। इस समस्या को लेकर सुंदरनगर की एक समाजिक संस्था जीव मात्र कल्याण परिवार के अध्यक्ष सूरज सेन के नेतृत्व में एक लिखित शिकायत आईपीएच डिवीजन सुंदरनगर के अधिषाशी अभियंता अनिल वर्मा को प्रेषित भी की है। जानकारी देते हुए सूरज सेन ने कहा कि विभाग इस बात से भली भांति अवगत है की जल ही जीवन का आधार है और इसका संरक्षण करना हर भारतीय कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सुंदरनगर की शुकदेव वाटिका के समीप 2 जगह से विभाग की पानी की पाइपों से हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ में बह रहा है। उन्होंने जीव मात्र कल्याण परिवार संस्था के माध्यम से विभाग से इस प्रकार टूटी हुई पाइपों से व्यर्थ जा रहे हजारों लीटर पेयजल को जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की है।

बयान :
मामले को लेकर आईपीएच विभाग के अधिषाशी अभियंता सुंदरनगर अनिल वर्मा ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। मौके पर विभाग की राइजिंग मेन पाइपें मौजूद हैं और इन्हें ठीक करने के लिए बड़ा गढ्ढा करना पड़ता है। अनिल वर्मा ने कहा कि मौसम साफ होते ही समस्या को ठीक करवा दिया जाएगा।Conclusion:बाइट 01 : शिकायतकर्ता सूरज सेन

बाइट 02 : आईपीएच अधिषाशी अभियंता सुंदरनगर अनिल वर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.