सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला डैहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोटी के समलेहु गांव में चोरों ने मंदिर के दानपात्र पर हाथ साफ कर नगदी उड़ा ली.
नैना माता मंदिर में हुई चोरी
चोरी की घटना का पता सबसे पहले स्थानीय निवासी नायब सूबेदार श्याम लाल को चला. जब वे सुबह नियमित सैर करने के लिए मंदिर की तरफ गए तो मंदिर से 50 फीट की दूरी पर दानपात्र टूटा हुआ पाया गया. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों को दी. चोरों द्वारा मंदिर के अंदर रखे माता के आभूषण सहित अन्य सामान को नहीं चुराया गया.
चोर 20 हजार रुपए लेकर फरार
पुष्टि करते हुए नैना माता मंदिर केमेटी के प्रधान डिंपल शर्मा ने बताया की चोरों ने मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़ते हुए अंदर रखे दानपात्र को चुरा लिया. मंदिर से 50 फीट दूर जाकर दानपात्र को तोड़कर 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए है. चोरी की शिकायत डैहर पुलिस में दर्ज करवाई गई है.
ये भी पढ़ें- शिमला में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा