जोगिंदरनगर/मंडी: नगर परिषद जोगिंद्रनगर में वार्डों के आरक्षण का रोस्टर जारी कर दिया गया है. इस बार मौजूदा नगर परिषद की उपाध्यक्षा संतोष कुमारी के वार्ड दो गरोडू को अनुसूचित जाति के महिला और पुरुष के लिए आरक्षित किया गया है. वार्ड एक लक्ष्मी बाजार पहले की तरह इस बार भी महिला के लिए आरक्षित है. वार्ड तीन, चार और छह को ओपन रखा गया है. वहीं, वार्ड पांच को महिला और वार्ड सात को अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है.
एसडीएम अमित मेहरा ने शनिवार को नगर परिषद जोगिंद्रनगर के आरक्षित वार्डों की घोषणा की. इस दौरान 2015 के नगर निकाय के नियमों के तहत आरक्षित वार्डों का रोस्टर जारी किया गया. मौके पर छह सदस्यीय कमेटी भी मौजूद रही. नगर परिषद के सभी वार्डों के पार्षद और मनोनित पार्षदों की मौजूदगी में आरक्षित वार्डों की घोषणा की गई. इस दौरान एसडीएम अमित मेहरा ने स्पष्ट किया कि आरक्षित वार्ड से सबंधित आप्पतियों को डीसी मंडी के समक्ष रखने का अधिकार सभी को है.
इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार बीएस ठाकुर, नायब तहसीलदार साजन, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता शशि भूषण, सीनियर असिस्टेंट बलवंत कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. हरीश अवस्थी, तिलक राज बहल, अश्वनी सूद, नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मला देवी, उपाध्यक्षा संतोष कुमारी, पार्षद ममता कपूर, निर्मला देवी, रमेश भाटिया, ओम प्रकाश बख्शी, मनोनित पार्षद जोगिंद्र पांडे आदि मौजूद रहे.
पढें: प्रदेश के युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका, 6 से 14 अक्टूबर तक भर्ती
पढें: हिमाचल में शनिवार को कोविड के 144 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 5781