करसोग: जल शक्ति विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अशोक भूपल का चार्जशीट होने से पहले तबादला किया गया है. जल शक्ति विभाग मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के करसोग पहुंचने से पहले ही नए मुखिया प्रदीप चड्डा ने कार्यभार भी संभाल लिया है.
ऐसे में सोमवार को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में नए अधिशाषी हिसा लेंगे. नए मुखिया ने कार्यभार संभालते हुए अपने इरादे भी जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि उपमंडल में चल रही पेयजल योजनाओं के कार्य को तय समय में पूरा किया जाएगा. जिन पेयजल योजनाओं के टेंडर हो गए हैं, इसका कार्य आवार्ड किया जाएगा, ताकि सरकार की इन योजनाओं को आम जनता को समय पर लाभ मिल सके.
जल शक्ति विभाग मंत्री 10 जून को भी करसोग दौरे पर आए थे
बता दें कि जल शक्ति विभाग मंत्री 10 जून को भी करसोग दौरे पर आए थे. उन्होंने कई जगहों पर लोगों की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान जनता ने पेयजल समस्या को लेकर जमकर जल शक्ति विभाग मंत्री के सामने अपनी भड़ास निकाली. इस पर विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई गई.
अधिशाषी अभियंता का तबादला
जल शक्ति विभाग मंत्री ने अधिशाषी अभियंता को चार्जशीट दाखिल करने के आदेश जारी किए थे. इन आदेशों की अनुपालना करते हुए मंडी जोन के चीफ इंजीनियर ने शिकायतों के आधार पर सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजी है, लेकिन इससे पहले ही अधिशाषी अभियंता का तबादला किया गया है.
'किसी भी तरह की सुस्ती न बरतें'
जल शक्ति विभाग के नए मुखिया ने कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों को कार्य मे किसी भी तरह की सुस्ती न बरते जाने के आदेश दिए हैं. अब जल्द ही नए मुखिया सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उपमंडल में चल रही पेयजल योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे.
ये भी पढ़ें- Father's Day 2021: पिता की 'विरासत' को कुछ ऐसे संभाल रहे हैं जेपी नड्डा के बेटे