करसोग: उपमंडल करसोग की कई पंचायतों में लोगों को नियमित पानी की सप्लाई के लिए अभी इंतजार करना होगा. जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन के तहत परलोग-माहूंनाग उठाऊ पेयजल योजना की टेस्टिंग अब मई माह के पहले सप्ताह में होगी. बिजली की दिक्कत के कारण विभाग में ये निर्णय लिया है.
जल शक्ति विभाग ने बिजली बोर्ड को जल्द से जल्द आपूर्ति सुचारू करने को कहा है, ताकि तय समय में पेयजल योजना की टेस्टिंग हो सके. इसके बाद इस योजना से लोगों को पानी की नियमित सप्लाई मिलनी शुरू हो जाएगी.
9 पंचायतों में लोगों को पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी
परलोग-माहूंनाग उठाऊ पेयजल योजना पर 11.55 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. इस योजना से 9 पंचायतों में लोगों को पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी. इसमें बलिंडी, चुराग, काहणों, खील, माहूंनाग, कांडी सपनोट, सरत्योला, शोरशन व मशोग पंचायतें शामिल हैं.
इस पेयजल योजना की टेस्टिंग का कार्य पहले इस माह किया जाना था, लेकिन बिजली की दिक्कत की वजह से ये कार्य नहीं किया जा सका. सर्दियों में पड़े सूखे के बाद उपमंडल में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा रहा है.
अच्छी बारिश से पेयजल योजनाओं को संजीवनी मिली
जिसको देखते जल शक्ति विभाग मंडी जोन के चीफ इंजीनियर धर्मेंद्र गिल मार्च माह में पेयजल योजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस बारे में उन्होंने अधिकारियों को जल्द टेस्टिंग करने के निर्देश भी जारी किए थे. हालांकि चार दिन लगातार हुई अच्छी बारिश से पेयजल योजनाओं को संजीवनी मिली है. जिससे लोगों ने पेयजल संकट से कुछ राहत मिली है.
बिजली की दिक्कत की वजह से टेस्टिंग नहीं हो सकी
जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के एसडीओ केएल चौहान का कहना है कि बिजली की दिक्कत की वजह से टेस्टिंग नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड को पांच दिन का समय दिया गया है. इसके बाद मई महीने के पहले सप्ताह में टेस्टिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन