ETV Bharat / state

टेली मेडिसिन सेवा बनी लॉकडाउन में इलाज का कारगर जरिया, अब तक 80 लोगों ने ली सेवाएं - telemedicine facility

कोविड-19 के चलते कर्फ्यू के बीच आयुर्वेद विभाग मंडी ने हाल ही में लोगों के लिए टेली मेडिसिन सेवा शुरू की है. मंडी जिला के लोग घर बैठे फोन पर आयुर्वेदिक डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं. जिला आयुर्वेदिक अधिकारी मंडी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में टेली मेडिसिन का चलन बढ़ा है. इससे हो रहे फायदे को देख लोगों का रूझान इस ओर बढ़ रहा है.

mandi city
मंडी शहर
author img

By

Published : May 11, 2020, 12:36 PM IST

मंडी: टेली मेडिसिन सेवा (फोन पर चिकित्सकीय सलाह) लॉकडाउन में इलाज का कारगर जरिया बनी है. खासकर दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों के लिए फोन पर डॉक्टरी सलाह फायदेमंद साबित हो रही है. मंडी जिला में अब तक 80 से अधिक लोग इसका लाभ ले चुके हैं.

कोविड-19 के चलते कर्फ्यू के बीच आयुर्वेद विभाग मंडी ने हाल ही में लोगों के लिए टेली मेडिसिन सेवा शुरू की थी. इसके जरिए मंडी जिला के लोग घर बैठे फोन पर आयुर्वेदिक डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं. जिला आयुर्वेदिक अधिकारी मंडी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में टेली मेडिसिन का चलन बढ़ा है. इससे हो रहे फायदे को देख लोगों का रूझान इस ओर बढ़ रहा है.

गोविंद राम शर्मा ने कहा कि जिला के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के मोबाइल नंबर लोगों से साझा किए गए हैं, इन नंबरों पर सुबह 10 से संध्या 5 बजे तक संपर्क कर लोग स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं. उन्होंने लोगों से इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ लने की अपील की है.

डॉ. गोविंद राम शर्मा का कहना है कि लोग स्वास्थ्य संबंधी किसी भी सलाह के लिए उनके मोबाइल नंबर 9459095914 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा जिला में 15 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को टेली मेडिसिन सेवा के तहत दायित्व सौंपा गया है और वे फोन और व्हाट्सएप के जरिए लोगों को डॉक्टरी सलाह दे रहे हैं.

कोई भी व्यक्ति किसी चिकित्सकीय परामर्श के लिए वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राकेश ठाकुर (एमएस ऑर्थोपेडिक्स) के मोबाइल नंबर 9418008933, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना ठाकुर (एमडी स्वस्थ वृत्त एवं योग) के मोबाइल नंबर 9816873753, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास वर्मा (एमडी काया चिकित्सा, मेडिसन) के मोबाइल नंबर 9736494227 पर संपर्क कर सकते हैं.

वीडियो

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज मेहरा (एमडी पंचकर्मा) 7976250311, डॉ.निशांत ढिल्लो (एमडी शल्य तंत्र, सामान्य सर्जरी) 8988071567, डॉ. सोनिका शर्मा (एमडी शल्य तंत्र, सर्जरी) 9418143403, डॉ. पंकज वर्मा (एमएस शल्य तंत्र, ईएनटी) 9418308909, डॉ. प्रशांत (एमडी काया चिकित्सा, मेडिसन) के मोबाइल नंबर 8894099494 पर संपर्क किया जा सकता है.

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सविता कटवाल (एमडी पैथोलॉजी, रोग निदान) के मोबाइल नंबर 9459759575, डॉ. संदीप जम्वाल(एमएस शल्य तंत्र, ईएनटी) 9418226391, डॉ. हितांशु मांटा (बीएएमएस) 8894425001, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेम लता (एमडी संहिता एवं सिद्धांत) के मोबाइल नंबर 9459059574 पर परामर्श लिया जा सकता है.

वहीं, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृति गुप्ता (एमडी शल्य तंत्र, ईएनटी) के मोबाइल नंबर 9418112653, वरिष्ठ होमोपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष गर्ग के मोबाइल नंबर 9418166166 और आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना ठाकुर (एमडी स्वस्थ वृत्त एवं योग) के मोबाइल नंबर 9816873753 पर संपर्क किया जा सकता है.

मंडी: टेली मेडिसिन सेवा (फोन पर चिकित्सकीय सलाह) लॉकडाउन में इलाज का कारगर जरिया बनी है. खासकर दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों के लिए फोन पर डॉक्टरी सलाह फायदेमंद साबित हो रही है. मंडी जिला में अब तक 80 से अधिक लोग इसका लाभ ले चुके हैं.

कोविड-19 के चलते कर्फ्यू के बीच आयुर्वेद विभाग मंडी ने हाल ही में लोगों के लिए टेली मेडिसिन सेवा शुरू की थी. इसके जरिए मंडी जिला के लोग घर बैठे फोन पर आयुर्वेदिक डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं. जिला आयुर्वेदिक अधिकारी मंडी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में टेली मेडिसिन का चलन बढ़ा है. इससे हो रहे फायदे को देख लोगों का रूझान इस ओर बढ़ रहा है.

गोविंद राम शर्मा ने कहा कि जिला के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के मोबाइल नंबर लोगों से साझा किए गए हैं, इन नंबरों पर सुबह 10 से संध्या 5 बजे तक संपर्क कर लोग स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं. उन्होंने लोगों से इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ लने की अपील की है.

डॉ. गोविंद राम शर्मा का कहना है कि लोग स्वास्थ्य संबंधी किसी भी सलाह के लिए उनके मोबाइल नंबर 9459095914 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा जिला में 15 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को टेली मेडिसिन सेवा के तहत दायित्व सौंपा गया है और वे फोन और व्हाट्सएप के जरिए लोगों को डॉक्टरी सलाह दे रहे हैं.

कोई भी व्यक्ति किसी चिकित्सकीय परामर्श के लिए वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राकेश ठाकुर (एमएस ऑर्थोपेडिक्स) के मोबाइल नंबर 9418008933, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना ठाकुर (एमडी स्वस्थ वृत्त एवं योग) के मोबाइल नंबर 9816873753, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास वर्मा (एमडी काया चिकित्सा, मेडिसन) के मोबाइल नंबर 9736494227 पर संपर्क कर सकते हैं.

वीडियो

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज मेहरा (एमडी पंचकर्मा) 7976250311, डॉ.निशांत ढिल्लो (एमडी शल्य तंत्र, सामान्य सर्जरी) 8988071567, डॉ. सोनिका शर्मा (एमडी शल्य तंत्र, सर्जरी) 9418143403, डॉ. पंकज वर्मा (एमएस शल्य तंत्र, ईएनटी) 9418308909, डॉ. प्रशांत (एमडी काया चिकित्सा, मेडिसन) के मोबाइल नंबर 8894099494 पर संपर्क किया जा सकता है.

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सविता कटवाल (एमडी पैथोलॉजी, रोग निदान) के मोबाइल नंबर 9459759575, डॉ. संदीप जम्वाल(एमएस शल्य तंत्र, ईएनटी) 9418226391, डॉ. हितांशु मांटा (बीएएमएस) 8894425001, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेम लता (एमडी संहिता एवं सिद्धांत) के मोबाइल नंबर 9459059574 पर परामर्श लिया जा सकता है.

वहीं, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृति गुप्ता (एमडी शल्य तंत्र, ईएनटी) के मोबाइल नंबर 9418112653, वरिष्ठ होमोपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष गर्ग के मोबाइल नंबर 9418166166 और आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना ठाकुर (एमडी स्वस्थ वृत्त एवं योग) के मोबाइल नंबर 9816873753 पर संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.