ETV Bharat / state

इस ब्लॉक में 3 साल से एक ही जगह जमे 15 तकनीकी सहायकों की बीडीओ ने की अदला बदली - करसोग में मनरेगा

मंडी जिला के विकासखंड करसोग में मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के लिए कई तकनीकी सहायकों का फेर-बदल किया गया है. बताया जा रहा है कि इस ब्लॉक कई तकनीकी सहायक 3 साल से एक ही जगह पर जमे थे.

बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:46 PM IST

मंडी: विकासखंड करसोग की 54 पंचायतों में सेवाएं दे रहे सभी 15 तकनीकी सहायकों को बदला गया है.पंचायतों में लगातार बढ़ रही पेंडिंग कार्यों की सूची को देखते हुए बीडीओ ने ये आदेश जारी किए हैं.


बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ही तकनीकी सहायकों की पंचायतों में फेर बदल किए जाने की तैयारी चल रही थी. जून महीने में ही ऐसे सभी कर्मचारियों की फाइनल सूची तैयार करने के आदेश दे दिए गए थे.

वीडियो


9 तकनीकी सहायकों को 4-4 पंचायतों का जिम्मा:
करसोग विकासखंड में मनरेगा के कार्यों में सुस्ती का एक कारण तकनीकी सहायकों की कमी भी है. करसोग की 54 पंचायतों में मनरेगा का जिम्मा 15 तकनीकी सहायकों के कंधों पर है. ऐसे में नौ तकनीकी सहायकों को चार-चार पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि छह तकनीकी सहायकों के पास तीन-तीन पंचायतों जिम्मेवारी रहेगी. एक साथ इतनी पंचायतों की जिम्मेवारी सौंपने से जाहिर तौर पर तकनीकी सहायकों पर काम का अधिक बोझ रहेगा. ऐसी स्थिति में यहां मनरेगा के कार्यों को लेकर लोगों को पेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.


किस तकनीकी सहायक को कौन कौन सी पंचायतें:
जगदीश कुमार को शाकरा, बिंदला व परलोग पंचायतों की जिम्मेवारी सौपी गई है. इसी तरह खेम चंद, तत्तापानी, साहज, थली व सांविधार, रूपलाल को सरतयोला, सवा माहूं, शैदल, व बगशाड, बलदेव, कांडा, कहणों व बैलरधार, चिंतराम को कांडी सपनोट, मैहरन, मनोला व बलिन्डी, सुमन लता को सराहन, तेवन व ग्वालपुर, गोपाल शर्मा को रिछनी, कैलोधार, ठाकुर ठाणा व नांज, पद्मदेव को भन्थल, सनारली, खडगन व महतेहल, करमचंद को महोग, पोखी, शाहोट व कुठेहड़, पवन कुमार को चौरीधार, खदरा, सेरी व बालीधार का जिम्मा सौंपा गया है.
इसके अतिरिक्त मीरा देवी को भण्डारनु, सानाणा, दछैण व लोअर करसोग, मनोज कुमार को डबरोट, भनेरा, मेंहंडी, बगैला, हंसराज को पांगणा, सोरता, बखरौट, दिनेश कुमार कलशन, मशोग, बही सरही, चेतसिंह को खील, चुराग व शोरशन पंचायत का कार्यभार संभालेंगे.

आदेश जारी: बीडीओ
बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि विकासखंड करसोग में मनरेगा के कार्यों को और गति प्रदान करने के लिए सभी तकनीकी सहायकों को एक दूसरे के स्थान पर ट्रांसफर कर दिया गया है.

मंडी: विकासखंड करसोग की 54 पंचायतों में सेवाएं दे रहे सभी 15 तकनीकी सहायकों को बदला गया है.पंचायतों में लगातार बढ़ रही पेंडिंग कार्यों की सूची को देखते हुए बीडीओ ने ये आदेश जारी किए हैं.


बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ही तकनीकी सहायकों की पंचायतों में फेर बदल किए जाने की तैयारी चल रही थी. जून महीने में ही ऐसे सभी कर्मचारियों की फाइनल सूची तैयार करने के आदेश दे दिए गए थे.

वीडियो


9 तकनीकी सहायकों को 4-4 पंचायतों का जिम्मा:
करसोग विकासखंड में मनरेगा के कार्यों में सुस्ती का एक कारण तकनीकी सहायकों की कमी भी है. करसोग की 54 पंचायतों में मनरेगा का जिम्मा 15 तकनीकी सहायकों के कंधों पर है. ऐसे में नौ तकनीकी सहायकों को चार-चार पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि छह तकनीकी सहायकों के पास तीन-तीन पंचायतों जिम्मेवारी रहेगी. एक साथ इतनी पंचायतों की जिम्मेवारी सौंपने से जाहिर तौर पर तकनीकी सहायकों पर काम का अधिक बोझ रहेगा. ऐसी स्थिति में यहां मनरेगा के कार्यों को लेकर लोगों को पेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.


किस तकनीकी सहायक को कौन कौन सी पंचायतें:
जगदीश कुमार को शाकरा, बिंदला व परलोग पंचायतों की जिम्मेवारी सौपी गई है. इसी तरह खेम चंद, तत्तापानी, साहज, थली व सांविधार, रूपलाल को सरतयोला, सवा माहूं, शैदल, व बगशाड, बलदेव, कांडा, कहणों व बैलरधार, चिंतराम को कांडी सपनोट, मैहरन, मनोला व बलिन्डी, सुमन लता को सराहन, तेवन व ग्वालपुर, गोपाल शर्मा को रिछनी, कैलोधार, ठाकुर ठाणा व नांज, पद्मदेव को भन्थल, सनारली, खडगन व महतेहल, करमचंद को महोग, पोखी, शाहोट व कुठेहड़, पवन कुमार को चौरीधार, खदरा, सेरी व बालीधार का जिम्मा सौंपा गया है.
इसके अतिरिक्त मीरा देवी को भण्डारनु, सानाणा, दछैण व लोअर करसोग, मनोज कुमार को डबरोट, भनेरा, मेंहंडी, बगैला, हंसराज को पांगणा, सोरता, बखरौट, दिनेश कुमार कलशन, मशोग, बही सरही, चेतसिंह को खील, चुराग व शोरशन पंचायत का कार्यभार संभालेंगे.

आदेश जारी: बीडीओ
बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि विकासखंड करसोग में मनरेगा के कार्यों को और गति प्रदान करने के लिए सभी तकनीकी सहायकों को एक दूसरे के स्थान पर ट्रांसफर कर दिया गया है.

Intro:करसोग विकासखंड में मनरेगा के कार्यों में सुस्ती का एक कारण तकनीकी सहायकों की कमी भी है। करसोग की 54 पंचायतों में मनरेगा का जिम्मा 15 तकनीकी सहायकों के कंधों पर है। ऐसे में 9 तकनीकी सहायकों को 4-4 पंचायतों की जिम्मेदारी सौपी गई है, जबकि 6 तकनीकी सहायकों के पास 3-3 पंचायतों जिम्मेवारी रहेगीBody:इस ब्लॉक में 3 साल से एक ही जगह जमे 15 तकनीकी सहायक किए इधर-उधर

करसोग
विकासखंड करसोग में मनरेगा के कार्यों को और गति प्रदान करने के लिए सभी तकनीकी सहायकों को अब इधर से उधर किया गया है। बीडीओ ऑफिस ने मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिए है। इन आदेशों के मुताबिक वर्तमान में विकासखंड करसोग की 54 पंचायतों में सेवाएं दे रहे सभी 15 तकनीकी सहायकों को बदला गया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। पंचायतों में लगातार बढ़ रही पेंडिंग कार्यों की सूची को देखते हुए बीडीओ खुश नहीं थे। इसलिए इस पिछले कुछ महीनों से तकनीकी सहायकों की पंचायतों में फेर बदल किए जाने की तैयारी चल रही थी। इस बारे में जून महीने में ही ऐसे सभी कर्मचारियों की फाइनल सूची तैयार करने को कह दिया गया था। नए आदेशों के मुताबिक सभी तकनीकी सहायकों को अब तुरन्त प्रभाव से नई पंचायतों में कार्यभार संभालना होगा।

9 तकनीकी सहायकों को 4-4 पंचायतों का जिम्मा:
करसोग विकासखंड में मनरेगा के कार्यों में सुस्ती का एक कारण तकनीकी सहायकों की कमी भी है। करसोग की 54 पंचायतों में मनरेगा का जिम्मा 15 तकनीकी सहायकों के कंधों पर है। ऐसे में 9 तकनीकी सहायकों को 4-4 पंचायतों की जिम्मेदारी सौपी गई है, जबकि 6 तकनीकी सहायकों के पास 3-3 पंचायतों जिम्मेवारी रहेगी। ऐसे में जिन तकनीकी सहायकों को 4-4 पंचायतों का कार्यभार सौंपा गया है। एक साथ इतनी पंचायतों की जिम्मेवारी सौंपने से जाहिर तौर पर तकनीकी सहायकों पर काम का अधिक बोझ रहेगा। ऐसे में यहां मनरेगा के कार्यों को लेकर लोगों को पेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता।

किस तकनीकी सहायक को कौन कौन सी पंचायतें:
जगदीश कुमार को शाकरा, बिंदला व परलोग पंचायतों की जिम्मेवारी सौपी गई है। इसी तरह खेम चंद, तत्तापानी, साहज, थली व सांविधार, रूपलाल को सरतयोला, सवा माहूं, शैदल, व बगशाड, बलदेव, कांडा, कहणों व बैलरधार, चिंतराम को कांडी सपनोट, मैहरन, मनोला व बलिन्डी, सुमन लता को सराहन, तेवन व ग्वालपुर, गोपाल शर्मा को रिछनी, कैलोधार, ठाकुर ठाणा व नांज, पद्मदेव को भन्थल, सनारली, खडगन व महतेहल, करमचंद को महोग, पोखी, शाहोट व कुठेहड़, पवन कुमार को चौरीधार, खदरा, सेरी व बालीधार का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त मीरा देवी को भण्डारनु, सानाणा, दछैण व लोअर करसोग, मनोज कुमार को डबरोट, भनेरा, मेंहंडी, बगैला, हंसराज को पांगणा, सोरता, बखरौट, दिनेश कुमार कलशन, मशोग, बही सरही, चेतसिंह को खील, चुराग व शोरशन पंचायत का कार्यभार संभालेंगे।

आदेश जारी: बीडीओ
बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि तकनीकी सहायकों की पंचायतों में फेर बदल किया गया है। इस बार मे आदेश जारी किए गए हैं। जो तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।Conclusion:बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि तकनीकी सहायकों की पंचायतों में फेर बदल किया गया है। इस बार मे आदेश जारी किए गए हैं। जो तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.