धर्मपुर/मंडी: क्षेत्र के किसानों व बागवानों को हिमाचल सरकार व बागवानी विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. बागवानी विभाग की ओर से शिवा प्रोजेक्ट योजना के अंतर्गत व जल शक्ति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी बागवानों व बेरोजगार युवाओं को दी जा रही है.
शिवा प्रोजेक्ट के तहत लोगों को गांव-गांव में क्लस्टर स्तर पर जानकारी प्रदान की जा रही है और ग्रामीण स्तर पर क्लस्टर भी बनाए जा रहे हैं. इसके तहत बागवानी विभाग धर्मपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर नरदेव ठाकुर व जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश पराशर ने चम्यार, टीहरा, लग्यार व कोट गांव में लोगों व किसानों को पूरी जानकारी प्रदान की.
डॉक्टर नरदेव ठाकुर ने कहा कि बागवानी विभाग की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के पौधारोपण के लिए क्लस्टर स्तर पर 10 हेक्टेयर जमीन का होना आवश्यक है, जिसमें जमीन पर किसी भी प्रकार के पेड़ पौधे नहीं होने चाहिए. इसमें विभाग की ओर से बागवानों को पौधारोपण करके दिया जाएगा.
मौसम के अनुकूल विभाग की तरफ से विभिन्न प्रजातियों के पौधों का बगीचा तैयार करके दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए विभाग की यह योजना स्वरोजगार शुरू करने के लिए कारगर सिद्ध होगी. वहीं जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश पराशर ने कहा कि प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद विभाग की ओर से सिंचाई सुविधा की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए सरकार की तरफ से सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जाएगा.
कोट पंचायत के प्रधान यश पठानिया ने बताया कि बागवानी व जलशक्ति विभाग के अधिकारियों ने किसानों व बागवानों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इसके लाभ के बारे में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने किसानों व बागवानों से योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ सके.
ये भी पढ़ें: रोहतांग टनल: पीएम मोदी ने सांझा की अटल स्मृतियां, अनुराग को बोला हिमाचल का छोकरा