ETV Bharat / state

करसोग: शैंदल-घैणी सड़क की टारिंग का कार्य पूरा, निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय विधायक हीरालाल - Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana

पीडब्ल्यूडी ( Public Works Department) के चुराग सब डिवीजन के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी शैंदल-घैणी सड़क की टारिंग का कार्य पूरा हो गया है. इसका निरीक्षण वीरवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने किया. विधायक हीरालाल ने बताया कि प्रधामनंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शैंदल-घैणी सड़क की टारिंग का कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पीएमजीएसवाई में आठ और सड़कों की टारिंग के लिए पैसा मिला है. ये कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 27, 2021, 9:11 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में अब सड़कें चकाचक होनी शुरू हो गई है. यहां पीडब्ल्यूडी ( Public Works Department) के चुराग सब डिवीजन के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana ) में बनी शैंदल-घैणी सड़क की टारिंग का कार्य पूरा हो गया है. इसका निरीक्षण वीरवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने किया.

65 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य

फेज टू में उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में पीडब्ल्यूडी ने इस सीजन में 65 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य तय किया है. इसमें पीएमजीएसवाई में बनी सड़कों सहित एनुअल मेंटेनेंस प्लान के तहत सड़कें शामिल हैं. विभाग के मुताबिक इस गर्मी के सीजन में पीएमजीएसवाई के तहत बनी 40 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया जाना है. इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में 25 किलोमीटर सड़कों को एनुअल मेंटेनेंस प्लान के तहत चकाचक किया जाएगा.

वीडियो.

पिछले साल लॉकडाउन की वजह से टारिंग के लिए निर्धारित टारगेट को पूरा नहीं हो सका था लेकिन इस सीजन में बची हुई ऐसी सभी सड़कों को पक्का किया जाएगा. इसमें कुछ सड़कों की टारिंग का काम अंतिम चरणों में है. इसमें भनेरा-डबरोट-मैंडी सड़क भी शामिल है. इसका कार्य दो से तीन दिनों में पूरा हो जाएगा.

आठ और सड़कों की टारिंग का काम जल्द होगा पूरा

प्रदेश में मानसून के दस्तक देने से पहले पीडब्ल्यूडी का प्रयास अधिकतर सड़कों की टारिंग का कार्य पूरा करने का रहेगा. बता दें कि करसोग में पीएमजीएसवाई के तहत सबसे अधिक सड़कों का जाल बिछा है. यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब तक कुल 55 सड़कों का निर्माण किया गया है. इसमें फेज टू में सड़कों को पक्का किया जा रहा है.

इसके लिए चरणबद्ध तरीके से हर साल सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य तय किया जाता है. इसमें इस बार गर्मियों के सीजन में 40 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी तरह एनुअल मेंटेनेंस प्लान के तहत भी हर साल सड़कों की हालत को सुधारा जाता है. विधायक हीरालाल ने बताया कि प्रधामनंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शैंदल-घैणी सड़क की टारिंग का कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पीएमजीएसवाई में आठ और सड़कों की टारिंग के लिए पैसा मिला है. ये कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: सरकार को झुकाना चाहती हैं धार्मिक संस्थाएं, दान में मिली जमीन से हजारों बीघा के मालिक बने डेरे

करसोग: उपमंडल करसोग में अब सड़कें चकाचक होनी शुरू हो गई है. यहां पीडब्ल्यूडी ( Public Works Department) के चुराग सब डिवीजन के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana ) में बनी शैंदल-घैणी सड़क की टारिंग का कार्य पूरा हो गया है. इसका निरीक्षण वीरवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने किया.

65 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य

फेज टू में उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में पीडब्ल्यूडी ने इस सीजन में 65 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य तय किया है. इसमें पीएमजीएसवाई में बनी सड़कों सहित एनुअल मेंटेनेंस प्लान के तहत सड़कें शामिल हैं. विभाग के मुताबिक इस गर्मी के सीजन में पीएमजीएसवाई के तहत बनी 40 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया जाना है. इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में 25 किलोमीटर सड़कों को एनुअल मेंटेनेंस प्लान के तहत चकाचक किया जाएगा.

वीडियो.

पिछले साल लॉकडाउन की वजह से टारिंग के लिए निर्धारित टारगेट को पूरा नहीं हो सका था लेकिन इस सीजन में बची हुई ऐसी सभी सड़कों को पक्का किया जाएगा. इसमें कुछ सड़कों की टारिंग का काम अंतिम चरणों में है. इसमें भनेरा-डबरोट-मैंडी सड़क भी शामिल है. इसका कार्य दो से तीन दिनों में पूरा हो जाएगा.

आठ और सड़कों की टारिंग का काम जल्द होगा पूरा

प्रदेश में मानसून के दस्तक देने से पहले पीडब्ल्यूडी का प्रयास अधिकतर सड़कों की टारिंग का कार्य पूरा करने का रहेगा. बता दें कि करसोग में पीएमजीएसवाई के तहत सबसे अधिक सड़कों का जाल बिछा है. यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब तक कुल 55 सड़कों का निर्माण किया गया है. इसमें फेज टू में सड़कों को पक्का किया जा रहा है.

इसके लिए चरणबद्ध तरीके से हर साल सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य तय किया जाता है. इसमें इस बार गर्मियों के सीजन में 40 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी तरह एनुअल मेंटेनेंस प्लान के तहत भी हर साल सड़कों की हालत को सुधारा जाता है. विधायक हीरालाल ने बताया कि प्रधामनंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शैंदल-घैणी सड़क की टारिंग का कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पीएमजीएसवाई में आठ और सड़कों की टारिंग के लिए पैसा मिला है. ये कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: सरकार को झुकाना चाहती हैं धार्मिक संस्थाएं, दान में मिली जमीन से हजारों बीघा के मालिक बने डेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.