ETV Bharat / state

Shivratri Festival in Mandi: सनराइज अकादमी के नाम रहा बॉक्सिंग प्रतियोगिता का ओवरआल खिताब - पड्डल मैदान में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

हिमाचल प्रदेश के मंडी में चल रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सनराइज बॉक्सिंग अकाडमी के बॉक्सरों ने ओवरआल खिताब अपने नाम किया.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन.
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन.
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 6:03 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान सनराइज बॉक्सिंग अकाडमी के बॉक्सरों ने ओवरआल खिताब अपने नाम किया. जबकि महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता के 48 किग्रा भार वर्ग में एमएनएसएम कॉलेज सुंदरनगर अभिषेक प्रथम, सुंदरनगर के रामजी दूसरे व सनराइज बॉक्सिंग अकादमी के राहुल तीसरे स्थान पर रहे.

सनराइज अकादमी के नाम रहा बॉक्सिंग प्रतियोगिता का ओवरआल खिताब.
सनराइज अकादमी के नाम रहा बॉक्सिंग प्रतियोगिता का ओवरआल खिताब.

46-48 किग्रा भार वर्ग में चमन पहले, राहुल दूसरे जबकि सुजल और मानव तीसरे स्थान पर रहे. 51 से 54 किग्रा भार वर्ग में निखिल, विकास और अर्पित क्रमशः प्रथम, दुसरे व तीसरे स्थान पर रहे. 54 से 57 भार वर्ग में उदय कुमार प्रथम, उपेन्द्र कुमार दूसरे और रजनीश तीसरे स्थान पर रहे. 57 से 60 किग्रा भार वर्ग में सौरभ जम्बाल प्रथम, जिगयेश दुग्गल दूसरे और हिमेन्द्र प्रताप और तरुण तीसरे स्थान पर रहे.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन.
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन.

60 से 63 भार वर्ग में राहुल पहले, सूर्यांश दूसरे जबकि अमित और साहिल तीसरे स्थान पर रहे. 63.5 किग्रा भार वर्ग में शम्मी पहले, मोहित दूसरे जबकि दीपक और अनमोल तीसरे स्थान पर रहे. 66 से 70 वर्ग में उर्विश प्रथम, विशाल दूसरे जबकि मोहित और साहिल सैनी तीसरे स्थान पर रहे. 71 किग्रा भार वर्ग में सनराइज के अक्षय कुमार पहले जबकि एमएलएसएम के चन्द्रेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे.

75 किग्रा भार वर्ग विद्यासागर विजयी रहे जबकि दिक्षित दूसरे और शिवम और अखिल तीसरे स्थान पर रहे. 75 से 80 में कृष प्रथम, अंकित दूसरे और ध्रुव तीसरे स्थान पर रहे. 92 किलोग्राम भार वर्ग में शुभम प्रथम, गुरमन प्रीत दूसरे और मुकेश तीसरे स्थान पर रहे. 92 प्लस भार वर्ग में तरुण प्रीत पहले, विकास दूसरे और हितेश तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें: Shivratri Festival 2023: नमो नमो शिवाय पर शिवमय हुई छोटी काशी, मेरे रश्के कमर पर झूमा मंडी

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान सनराइज बॉक्सिंग अकाडमी के बॉक्सरों ने ओवरआल खिताब अपने नाम किया. जबकि महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता के 48 किग्रा भार वर्ग में एमएनएसएम कॉलेज सुंदरनगर अभिषेक प्रथम, सुंदरनगर के रामजी दूसरे व सनराइज बॉक्सिंग अकादमी के राहुल तीसरे स्थान पर रहे.

सनराइज अकादमी के नाम रहा बॉक्सिंग प्रतियोगिता का ओवरआल खिताब.
सनराइज अकादमी के नाम रहा बॉक्सिंग प्रतियोगिता का ओवरआल खिताब.

46-48 किग्रा भार वर्ग में चमन पहले, राहुल दूसरे जबकि सुजल और मानव तीसरे स्थान पर रहे. 51 से 54 किग्रा भार वर्ग में निखिल, विकास और अर्पित क्रमशः प्रथम, दुसरे व तीसरे स्थान पर रहे. 54 से 57 भार वर्ग में उदय कुमार प्रथम, उपेन्द्र कुमार दूसरे और रजनीश तीसरे स्थान पर रहे. 57 से 60 किग्रा भार वर्ग में सौरभ जम्बाल प्रथम, जिगयेश दुग्गल दूसरे और हिमेन्द्र प्रताप और तरुण तीसरे स्थान पर रहे.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन.
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन.

60 से 63 भार वर्ग में राहुल पहले, सूर्यांश दूसरे जबकि अमित और साहिल तीसरे स्थान पर रहे. 63.5 किग्रा भार वर्ग में शम्मी पहले, मोहित दूसरे जबकि दीपक और अनमोल तीसरे स्थान पर रहे. 66 से 70 वर्ग में उर्विश प्रथम, विशाल दूसरे जबकि मोहित और साहिल सैनी तीसरे स्थान पर रहे. 71 किग्रा भार वर्ग में सनराइज के अक्षय कुमार पहले जबकि एमएलएसएम के चन्द्रेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे.

75 किग्रा भार वर्ग विद्यासागर विजयी रहे जबकि दिक्षित दूसरे और शिवम और अखिल तीसरे स्थान पर रहे. 75 से 80 में कृष प्रथम, अंकित दूसरे और ध्रुव तीसरे स्थान पर रहे. 92 किलोग्राम भार वर्ग में शुभम प्रथम, गुरमन प्रीत दूसरे और मुकेश तीसरे स्थान पर रहे. 92 प्लस भार वर्ग में तरुण प्रीत पहले, विकास दूसरे और हितेश तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें: Shivratri Festival 2023: नमो नमो शिवाय पर शिवमय हुई छोटी काशी, मेरे रश्के कमर पर झूमा मंडी

Last Updated : Feb 24, 2023, 6:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.