करसोग: उपमंडल करसोग के नए एसडीएम सनी शर्मा ने सोमवार को 26वें एसडीएम के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है. 2014 बैच के एचएएस अधिकारी सनी शर्मा ने पदभार संभालते ही अपने कार्य करने के तरीकों को लेकर इरादे भी जाहिर कर दिए हैं. प्रशासनिक सेवाओं में 7 साल का अनुभव रखने वाले युवा अधिकारी विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रदेश के कई जिलों में अपने कुशल नेतृत्व का लोहा मनवा चुके हैं.
सनी शर्मा का प्रशासनिक सफर बीडीओ तीसा के तौर पर शुरू हुआ. इसके बाद वे एसडीएम लाहौल, एसडीएम कुल्लू, एसडीएम सदर मंडी, एसी टू डीसी कुल्लू व हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम में महाप्रबंधक के तौर पर कार्य कर चुके हैं. जिला कांगड़ा की तहसील धीरा के तहत गांव सूरी से संबंध रखने वाले सनी शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यायल से एमबीए की भी डिग्री भी प्राप्त की है. ऐसे में उनके पास प्रशासन चलाने के अतिरिक्त प्रबंधन का भी अच्छा खासा अनुभव है. जो सरकार की योजनाओं को समय पर जनता तक पहुंचाने के काम आएगा.
बता दें कि कोरोना काल के कठिन समय में एसडीएम के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके सुरेंद्र ठाकुर का तबादला एसडीएम पद पर ही रोहड़ू के लिए किया गया है. जुलाई 2019 में कार्यभार संभालने वाले सुरेंद्र ठाकुर ने अपनी बहेतरीन सेवाओं से लोगों के दिलों में काफी अच्छी जगह बनाई थी. यही वजह है कि करसोग की जनता सुरेंद्र ठाकुर के तबादले से खुश नजर नहीं आ रही है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सनी शर्मा ने बताया कि प्रशासन से क्षेत्र की जनता की जो उम्मीदें रहती हैं उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा. सरकार और जनता के बीच प्रशासन सेतु का काम करेगा. ऐसे में सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं और विकासकार्य हैं. उसका लाभ समय पर जनता को मिले, इसके लिए कोशिश की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे बिना किसी संकोच के कभी भी अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय में आ सकते हैं. जनता की इन समस्याओं का समय पर निदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गईं गाड़ियां