सुंदरनगर: प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण प्रदेश में लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है. इसे लेकर पुलिस कड़े नियम अपनाकर वाहन चालकों पर शिकंजा कस रहे हैं. इसी कड़ी में सुंदरनगर पुलिस ने वाहन चालकों के चालान काटे और हजारों रुपये का जुर्माना वसूला.
जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस व सुंदरनगर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे-21 पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 139 वाहनों के चालान काटे हैं. डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने मौके पर खुद मोर्चा संभाला और वाहन चालकों के चालान काटे.
जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर पुलिस ने नाका लगाया. इस दौरान विभिन क्षेत्रों में नाकों पर वाहन चालकों के चालान किए गए. उन्होंने कहा कि वाहनों के ओवरलोड, बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहन चालकों के पास दस्तावेज न होने पर उनके चालान काटे गए हैं.
गुरुबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने 139 छोटे बड़े वाहनों के चालान कर 18 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूला है. उन्होंने कहा कि यातायात का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना से 9वीं मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम
ये भी पढ़ें: बेतरतीब ढंग से हो रहा है फोरलेन का काम, पहाड़ पर कटिंग के समय भी हाइवे से गुजर रही हैं गाड़ियां