सुंदरनगर: मंडी जिला पुलिस द्वारा नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा घटनाक्रम में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम के द्वारा कुल्लू जिला के सैंज क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से 510 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.मामले में आरोपी से चरस के मुख्य स्त्रोत और सप्लाई करने वाले लोगों को लेकर भी गहन जांच अमल में लाई जाएगी.
कुल्लू के व्यक्ति से चरस बरामद
पुलिस के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी पर तैनात थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने आरोपी तिरथ राम गांव पातल डाकघर बजाहरा सब तहसील सैंज जिला कुल्लू जीप लेकर बिलासपुर की ओर जा रहा था. वहीं, तलाशी के दौरान आरोपी की जीप से 510 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी की जीप और आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस टीम द्वारा जिला कुल्लू निवासी के कब्जे से 510 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20-61-85 में मामला दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: सेल्फी लेने के चक्कर में गई जान! ब्यास में डूबा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी