ETV Bharat / state

सुंदरनगर अस्पताल ने विभाग के आदेशों का किया उल्लंघन, 32 मरीजों के किए आंख के ऑपरेशन - आंख के ऑपरेशन

अस्पताल में मरीजों सहित तीमारदारों का जमावड़ा लग गया. अस्पताल प्रशासन ने पूरा दिन बुजुर्गों की आंखों के मोतियाबिंद (Cataract surgery) के ऑपरेशन जारी रखे और प्रदेश सरकार और विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की अवहेलना होती रही.

Sundernagar hospital violated department orders
सुंदरनगर अस्पताल ने विभाग के आदेशों का किया उल्लंघन
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:06 PM IST

मंडी: सिविल अस्पताल सुंदरनगर में प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई एडवाइजरी को दरकिनार कर दर्जनों मरीजों के आंख के ऑपरेशन किए गए. इसको लेकर मौके पर ऑपरेशन थिएटर में सुबह से ही कैटरेक्ट के ऑपरेशन शुरू कर दिए गए.

अस्पताल में मरीजों सहित तीमारदारों का जमावड़ा लग गया. अस्पताल प्रशासन ने पूरा दिन बुजुर्गों की आंखों के कैटरेक्ट के ऑपरेशन जारी रखे और प्रदेश सरकार और विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की उल्लंघना होती रही. बता दें कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए जारी एडवाइजरी के तहत प्रदेश में मेलों, स्कूलों, सार्वजनिक समारोह सहित किसी प्रकार के कैंप पर रोक लगा दी गई है.

वीडियो.

वहीं, तीमारदारों ने कहा कि सिविल अस्पताल में आंखों के कैटरेक्ट रोग के ऑपरेशन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 32 ऑपरेशन किए जाने तय किए गए हैं, जिनमें 20 ऑपरेशन हो चुके हैं. वहीं, मामले को लेकर बीएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि सिविल अस्पताल में मरीजों की आंखों के ऑपरेशन किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी को ध्यान में रखकर ही ज्यादा भीड़ इकट्ठा किए बिना ऑपरेशन कर मरीजों को तुरंत घर भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें: निजी लैब में भी होंगे COVID19 परीक्षण, FDA ने दी स्वीकृत

मंडी: सिविल अस्पताल सुंदरनगर में प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई एडवाइजरी को दरकिनार कर दर्जनों मरीजों के आंख के ऑपरेशन किए गए. इसको लेकर मौके पर ऑपरेशन थिएटर में सुबह से ही कैटरेक्ट के ऑपरेशन शुरू कर दिए गए.

अस्पताल में मरीजों सहित तीमारदारों का जमावड़ा लग गया. अस्पताल प्रशासन ने पूरा दिन बुजुर्गों की आंखों के कैटरेक्ट के ऑपरेशन जारी रखे और प्रदेश सरकार और विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की उल्लंघना होती रही. बता दें कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए जारी एडवाइजरी के तहत प्रदेश में मेलों, स्कूलों, सार्वजनिक समारोह सहित किसी प्रकार के कैंप पर रोक लगा दी गई है.

वीडियो.

वहीं, तीमारदारों ने कहा कि सिविल अस्पताल में आंखों के कैटरेक्ट रोग के ऑपरेशन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 32 ऑपरेशन किए जाने तय किए गए हैं, जिनमें 20 ऑपरेशन हो चुके हैं. वहीं, मामले को लेकर बीएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि सिविल अस्पताल में मरीजों की आंखों के ऑपरेशन किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी को ध्यान में रखकर ही ज्यादा भीड़ इकट्ठा किए बिना ऑपरेशन कर मरीजों को तुरंत घर भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें: निजी लैब में भी होंगे COVID19 परीक्षण, FDA ने दी स्वीकृत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.