ETV Bharat / state

इस अस्पताल को 10 वर्ष के बाद मिली फोटो इमल्सी फायर मशीन, आसानी से होगा सफेद मोतिया का इलाज - mandi news

सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लोगों को अब मोतिया बिंद के ऑपरेशन की सुविधा जल्द मिलना शुरू हो जाएगी. विधायक राकेश जम्वाल ने 11 लाख रुपये की लागत से लगाई गई मोतिया बिंद के इलाज की मशीन का लोकार्पण किया.

white cataract treatment at sundernagar hospital
सिविल अस्पताल सुंदरनगर
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:43 PM IST

सुंदरनगरः सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लोगों को अब मोतिया बिंद के ऑपरेशन की सुविधा जल्द मिलना शुरू हो जाएगी. विधायक राकेश जम्वाल ने सोमवार को अस्पताल में 11 लाख रुपये की लागत से लगाई गई मोतिया बिंद की फोटो इमल्सी फायर मशीन का लोकार्पण किया.

इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि फोटो मशीन के लगने से अब मोतिया बिंद के ऑपरेशन आधुनिक तकनीक से किए जा सकेंगे. खास बात यह है कि इस ऑपरेशन के लिए मरीज को सुन्न करने के लिए किसी इंजेक्शन की जरूरत भी नहीं होती है. फेको मशीन के जरिए करीब आधा घंटा पहले आंखों में केवल ड्रॉप्स डालकर इस ऑपरेशन किया जाता है.

वीडियो.

इस मशीन के जरिए अल्ट्रासाउंड की एनर्जी से ही मोतिया को तोड़ा जा सकता है. मशीन के माध्यम से 3 एमएम के कट से सफेद मोतिया को निकालकर लेंस डाल दिया जाता है. यह ऑपरेशन बिना टांके के भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस ऑपरेशन के बाद व्यक्ति कुछ ही दिनों के बाद अपना काम शुरु कर सकते हैं.

ये भी पढे़ंः खबरां पहाड़ां री: मौसम साफ हुंदे ही हिमाचल रे जंगलां च आग लगणे रा सिलसिला शुरू

सुंदरनगरः सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लोगों को अब मोतिया बिंद के ऑपरेशन की सुविधा जल्द मिलना शुरू हो जाएगी. विधायक राकेश जम्वाल ने सोमवार को अस्पताल में 11 लाख रुपये की लागत से लगाई गई मोतिया बिंद की फोटो इमल्सी फायर मशीन का लोकार्पण किया.

इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि फोटो मशीन के लगने से अब मोतिया बिंद के ऑपरेशन आधुनिक तकनीक से किए जा सकेंगे. खास बात यह है कि इस ऑपरेशन के लिए मरीज को सुन्न करने के लिए किसी इंजेक्शन की जरूरत भी नहीं होती है. फेको मशीन के जरिए करीब आधा घंटा पहले आंखों में केवल ड्रॉप्स डालकर इस ऑपरेशन किया जाता है.

वीडियो.

इस मशीन के जरिए अल्ट्रासाउंड की एनर्जी से ही मोतिया को तोड़ा जा सकता है. मशीन के माध्यम से 3 एमएम के कट से सफेद मोतिया को निकालकर लेंस डाल दिया जाता है. यह ऑपरेशन बिना टांके के भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस ऑपरेशन के बाद व्यक्ति कुछ ही दिनों के बाद अपना काम शुरु कर सकते हैं.

ये भी पढे़ंः खबरां पहाड़ां री: मौसम साफ हुंदे ही हिमाचल रे जंगलां च आग लगणे रा सिलसिला शुरू

Intro:सुंदरनगर अस्पताल को 10 वर्ष के बाद मिली फ़ोको मशीन, अत्याधुनिक मशीन से होंगे अब सफेद मोतिया के ऑपरेशनBody:एंकर : सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लोगों को अब मोतिया बिंद के ऑपरेशन की सुविधा मिलेने जा रही है जिसका विधायक राकेश जम्वाल ने सोमवार को अस्पताल में 11 लाख रुपये की लागत से लगाई गई मोतिया बिंद की फ़ोको इमल्सी फायर मशीन का लोकार्पण किया।
इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि फेको मशीन के लगने से अब मोतिया बिंद के ऑपरेशन आधुनिक तकनीक से किए जा सकेंगे। खास बात यह है कि इस आॅपरेशन के लिए मरीज को सुन्न करने के लिए किसी इंजेक्शन की जरुरत भी नहीं होती है। करीब आधा घंटा पहले आंखों में केवल ड्रॉप्स डालकर इस आॅपरेशन को किया जाता है। इस मशीन के जरिए अल्ट्रासाउंड की एनर्जी से ही मोतिया को तोड़ा जा सकता है। मशीन के माध्यम से 3 एमएम के कट से सफेद मोतिया को निकालकर लेंस डाल दिया जाता है। यह ऑपरेशन बिना टांके के भी किया जा सकता है। इस ऑपरेशन के बाद व्यक्ति कुछ ही दिनों के बाद अपना काम शुरु कर सकते हैं। सुंदरनगर अस्पताल पिछले सात वर्षाें से इस मशीन का इंतजार कर रहा था। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार के द्वारा सुंदरनगर के लोगों को भी अब यह सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर एसडीएम राहुल चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीवानंद चौहान, डा. जितेंद्र रुदकी और डीएसपी गुरबचन सिंह भी मौजूद रहे।Conclusion:बाइट : विधायक राकेश जम्वाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.