ETV Bharat / state

हमीरपुर: हैंडबॉल प्रतियोगिता में सुंदरनगर विजेता, बल्द्वाड़ा को 23-15 से दी शिकस्त - Sundar Nagar winner in handball

हमीरपुर स्थित HPU इंटर कॉलेज में हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में MLSM कॉलेज सुंदर नगर विजेता रहा. सेमीफाइनल मुकाबलों में GC बल्द्वाड़ा ने बिलासपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में सुंदरनगर ने बल्द्वाड़ा को 23-15 से हराया.

Sundar Nagar winner in handball
हैंडबॉल प्रतियोगिता में सुंदरनगर विजेता
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:27 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर स्थित HPU इंटर कॉलेज में हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में MLSM कॉलेज सुंदर नगर विजेता रहा. प्रतियोगिता के समापन समारोह में गौतम कॉलेज के चेयरमैन जगदीश गौतम मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे. सेमीफाइनल मुकाबलों में GC बल्द्वाड़ा ने बिलासपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में सुंदरनगर ने बल्द्वाड़ा को 23-15 से हराया.

इस प्रतियोगिता में बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहा. मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस मौके डॉ. विजय शर्मा सहित कई टीचर्स मौजूद थे. काबिले गौर यह है कि पिछले 4 दिनों से इस प्रतियोगिता में कई स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए हैं.

Sundar Nagar winner in handball
हैंडबॉल प्रतियोगिता में सुंदरनगर विजेता

प्रतियोगिता के समापन समारोह में गौत्तम महाविद्यालय हमीरपुर के चेयरमैन जगदीश गौत्तम मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे. मुख्यातिथि ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. जबकि गौत्तम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शर्मा ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, कोच, विभिन्न महाविद्यालयों के प्रभारी, खिलाड़ियों व स्टाफ का इस कार्यक्रम के लिए आभार जताया. वहीं, मुख्य अतिथि कराटे कोच अरुण डोगरा ने कहा कि खिलाड़ियों में जोश में देखने लायक था और शानदार प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों ने किया है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भविष्य बनाने की क्षमता है.

हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर स्थित HPU इंटर कॉलेज में हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में MLSM कॉलेज सुंदर नगर विजेता रहा. प्रतियोगिता के समापन समारोह में गौतम कॉलेज के चेयरमैन जगदीश गौतम मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे. सेमीफाइनल मुकाबलों में GC बल्द्वाड़ा ने बिलासपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में सुंदरनगर ने बल्द्वाड़ा को 23-15 से हराया.

इस प्रतियोगिता में बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहा. मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस मौके डॉ. विजय शर्मा सहित कई टीचर्स मौजूद थे. काबिले गौर यह है कि पिछले 4 दिनों से इस प्रतियोगिता में कई स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए हैं.

Sundar Nagar winner in handball
हैंडबॉल प्रतियोगिता में सुंदरनगर विजेता

प्रतियोगिता के समापन समारोह में गौत्तम महाविद्यालय हमीरपुर के चेयरमैन जगदीश गौत्तम मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे. मुख्यातिथि ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. जबकि गौत्तम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शर्मा ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, कोच, विभिन्न महाविद्यालयों के प्रभारी, खिलाड़ियों व स्टाफ का इस कार्यक्रम के लिए आभार जताया. वहीं, मुख्य अतिथि कराटे कोच अरुण डोगरा ने कहा कि खिलाड़ियों में जोश में देखने लायक था और शानदार प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों ने किया है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भविष्य बनाने की क्षमता है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.