सुंदरनगरः जिले में 29 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय देवता मेले को लेकर सुकेत सर्व देवता कमेटी की पिछले लंबे अरसे से चली आ रही मांगों को प्रशासन ने पूरा कर दिया है.
प्रशासन के इस फैसले से देव सदन ने खुशी की जताई है. इसको लेकर सुकेत सर्व देवता कमेटी सुंदरनगर ने विधायक राकेश जम्वाल और प्रशासन का आभार प्रकट किया है.
सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी सुंदरनगर के अध्यक्ष अभिषेक सोनी ने कहा कि मेला कमेटी ने इस वर्ष 29 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय देवता मेला को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया.
इसमें देवता कमेटी 5 मुद्दे चर्चा के लिए रखे गए थे, जिसमें बजट की बढ़ोतरी, यात्रा भत्ता, कारदार सदन के निर्माण, महामाया के उचित स्थान बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि आम सभा के दौरान विधायक व प्रशासन ने अपनी सहमति देते हुए मेले में बजट के साथ यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. जल्द ही इसका प्रारूप तैयार कर प्रशासन को दे दिया जाएगा और यात्रा भत्ता इस बार से देवालुओं को मिलना शुरू होगा.
उन्होंने कहा कि विधायक राकेश जम्वाल ने कारदार सदन के लिए एसडीएम व तहसीलदार सुंदरनगर को भूमि चयन करने के लिए दिशानिर्देश दिए हैं. अभिषेक सोनी ने सभी मांगों का पूरा होने पर प्रशासन व विधायक राकेश जम्वाल का कमेटी की तरफ से धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ेः फर्जी डिग्री मामला: शिमला में ABVP का उग्र प्रदर्शन, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की