ETV Bharat / state

करसोग में प्रशासन की सख्ती का असर, मकर संक्रांति पर तत्तापानी में नजर नहीं आ रही भीड़

धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में(Karsog tourist place Tattapani) मकर संक्रांति पर जुटने वाली लोगों की भीड़ पर प्रशासन की नजर है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने उड़नदस्ते का गठन किया है. करसोग प्रशासन ने खरीददारी (karsog administration strict on makar sankranti) के लिए जुटने वाली अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए पहले ही सड़कों के किनारे व मेला ग्राउंड में सजाई गई दुकानों को हटा दिया था.

karsog administration on makar sankranti
करसोग में प्रशासन की सख्ती का असर
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 1:08 PM IST

करसोग: जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग के तत्तापानी (karsog tourist place tattapani) में मकर संक्रांति पर्व पर प्रशासन (mandi administration on makar sankranti) की सख्ती का असर दिख रहा है. यहां कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. गर्म पानी के चश्मों में पवित्र स्नान करके श्रद्धालु सीधे घरों को वापस लौट रहे हैं. तत्तापानी में बेवजह किसी को ठहरने की अनुमति नहीं है. करसोग प्रशासन ने खरीददारी (karsog administration strict on makar sankranti) के लिए जुटने वाली अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए पहले ही सड़कों के किनारे व मेला ग्राउंड में सजाई गई दुकानों को हटा दिया था.

मकर संक्रांति के दिन गर्म पानी के चश्मों के समीप जो तुलादान के लिए पंडाल लगाए गए थे, उन्हें भी पुलिस ने हटा दिया है. ऐसे में स्नान करके लोग वापस लौट रहे हैं. तत्तापानी में शिमला-करसोग मुख्य मार्ग में वाहनों की आवाजाही सामान्य दिनों की तरह है. ऐसे में सुबह के समय बाजार पूरी तरह से सुनसान पड़े हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पांच जनवरी को सरकार ने धार्मिक आयोजनों सहित मेलों (makar Sankranti fair in hp) पर बंदिशें लगाई थी. जिसके बाद तत्तापानी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले को रद्द किया गया था. ऐसे में प्रशासन में मेला ग्राउंड और सड़कों पर अस्थाई दुकानों को लगाने की अनुमति नहीं थी. ताकि दुकानों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ न जुटे, लेकिन इसके बाद भी व्यापारियों ने दुकानें सजानी शुरू कर दी, जिन्हें प्रशासन ने हटा दिया था.

मकर संक्रांति पर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है. जो गर्म पानी के चश्मों सहित बाजार में लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. गर्म पानी के चश्मों में स्नान करने के बाद लोगों को रुकने की अनुमति नहीं है. इस तरह मकर सक्रांति में सरकार के आदेशों की सही तरह से पालना हो रही है.

ये भी पढ़ें: करसोग प्रशासन मकर संक्रांति पर सख्त: उड़नदस्ते का किया गठन, जानें कितनी दुकानों को हटाया

करसोग: जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग के तत्तापानी (karsog tourist place tattapani) में मकर संक्रांति पर्व पर प्रशासन (mandi administration on makar sankranti) की सख्ती का असर दिख रहा है. यहां कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. गर्म पानी के चश्मों में पवित्र स्नान करके श्रद्धालु सीधे घरों को वापस लौट रहे हैं. तत्तापानी में बेवजह किसी को ठहरने की अनुमति नहीं है. करसोग प्रशासन ने खरीददारी (karsog administration strict on makar sankranti) के लिए जुटने वाली अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए पहले ही सड़कों के किनारे व मेला ग्राउंड में सजाई गई दुकानों को हटा दिया था.

मकर संक्रांति के दिन गर्म पानी के चश्मों के समीप जो तुलादान के लिए पंडाल लगाए गए थे, उन्हें भी पुलिस ने हटा दिया है. ऐसे में स्नान करके लोग वापस लौट रहे हैं. तत्तापानी में शिमला-करसोग मुख्य मार्ग में वाहनों की आवाजाही सामान्य दिनों की तरह है. ऐसे में सुबह के समय बाजार पूरी तरह से सुनसान पड़े हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पांच जनवरी को सरकार ने धार्मिक आयोजनों सहित मेलों (makar Sankranti fair in hp) पर बंदिशें लगाई थी. जिसके बाद तत्तापानी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले को रद्द किया गया था. ऐसे में प्रशासन में मेला ग्राउंड और सड़कों पर अस्थाई दुकानों को लगाने की अनुमति नहीं थी. ताकि दुकानों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ न जुटे, लेकिन इसके बाद भी व्यापारियों ने दुकानें सजानी शुरू कर दी, जिन्हें प्रशासन ने हटा दिया था.

मकर संक्रांति पर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है. जो गर्म पानी के चश्मों सहित बाजार में लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. गर्म पानी के चश्मों में स्नान करने के बाद लोगों को रुकने की अनुमति नहीं है. इस तरह मकर सक्रांति में सरकार के आदेशों की सही तरह से पालना हो रही है.

ये भी पढ़ें: करसोग प्रशासन मकर संक्रांति पर सख्त: उड़नदस्ते का किया गठन, जानें कितनी दुकानों को हटाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.