ETV Bharat / state

शहीद नरेश चौहान की 21 वर्षों बाद स्थापित होगी प्रतिमा, MLA राकेश जम्वाल ने शुरू की पहल

मंडी में शहीदों को सम्मान देने को लेकर विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल के द्वारा पहल की गई है. जिसके तहत सुंदरनगर के धनेश्वरी निवासी कारगिल शहीद नरेश चौहान की याद में 21 वर्षों बाद एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक पर जल्द ही उनकी प्रतिमा स्थापित होगी.

MLA rakesh jamwal
MLA rakesh jamwal
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 6:06 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी में शहीदों को सम्मान देने को लेकर विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल के द्वारा पहल की गई है. जिसके तहत सुंदरनगर के धनेश्वरी निवासी कारगिल शहीद नरेश चौहान की याद में 21 वर्षों बाद एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक पर जल्द ही उनकी प्रतिमा स्थापित होगी.

इसके लिए सरकार के द्वारा प्रतिमा लगाने को लेकर 3 लाख की राशि उपलब्ध करवाई गई है. इसको लेकर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ नरेश चौक पर प्रतिमा स्थल के लिए स्थान का जायजा लिया.

वीडियो.

बता दें कि मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के दो युवाओं ने कारगिल युद्ध में अपने प्राण की आहुति दी थी. क्षेत्र में इन दोनों वीर सैनिकों के नाम पर चौक का नामकरण हो चुका है, लेकिन आज तक लोगों की मांंग के अनुसार इनकी प्रतिमाएं नहीं लग पाई हैं. वहीं, सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल की इस पहल को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है.

विधायक राकेश जम्वाल ने बताया शहीद नरेश चौहान ने देश की सरहदों की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी शहादत दी थी. उनके सम्मान में नरेश चौक पर प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया. इसके लिए नगर परिषद की करीब तीन लाख की राशि भी उपलब्ध करवाई गई है.

गौरतलब हो कि नरेश चौहान कारगिल में शहीद हुए थे और उनकी याद में नरेश चौक में प्रतिमा स्थापित करने का सरकार द्वारा वादा किया गया था, लेकिन वह वादा 21 वर्ष पूरे बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका. इसी को लेकर अब सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने पहल की है.

पढ़ें: दो दिनों बाद बुझ पाई पुरबनी गांव में लगी आग, हादसे में 12 मकान हो गए राख

सुंदरनगर: जिला मंडी में शहीदों को सम्मान देने को लेकर विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल के द्वारा पहल की गई है. जिसके तहत सुंदरनगर के धनेश्वरी निवासी कारगिल शहीद नरेश चौहान की याद में 21 वर्षों बाद एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक पर जल्द ही उनकी प्रतिमा स्थापित होगी.

इसके लिए सरकार के द्वारा प्रतिमा लगाने को लेकर 3 लाख की राशि उपलब्ध करवाई गई है. इसको लेकर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ नरेश चौक पर प्रतिमा स्थल के लिए स्थान का जायजा लिया.

वीडियो.

बता दें कि मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के दो युवाओं ने कारगिल युद्ध में अपने प्राण की आहुति दी थी. क्षेत्र में इन दोनों वीर सैनिकों के नाम पर चौक का नामकरण हो चुका है, लेकिन आज तक लोगों की मांंग के अनुसार इनकी प्रतिमाएं नहीं लग पाई हैं. वहीं, सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल की इस पहल को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है.

विधायक राकेश जम्वाल ने बताया शहीद नरेश चौहान ने देश की सरहदों की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी शहादत दी थी. उनके सम्मान में नरेश चौक पर प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया. इसके लिए नगर परिषद की करीब तीन लाख की राशि भी उपलब्ध करवाई गई है.

गौरतलब हो कि नरेश चौहान कारगिल में शहीद हुए थे और उनकी याद में नरेश चौक में प्रतिमा स्थापित करने का सरकार द्वारा वादा किया गया था, लेकिन वह वादा 21 वर्ष पूरे बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका. इसी को लेकर अब सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने पहल की है.

पढ़ें: दो दिनों बाद बुझ पाई पुरबनी गांव में लगी आग, हादसे में 12 मकान हो गए राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.