सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर की गार्बेज डंपिंग साईट चांदपुर से आने वाली दुर्गंध से क्षेत्रवासियों को अब निजात मिलने जा रही है. वहीं शहर से एकत्रित होने वाली गली सड़ी सब्जियों व फलों से ऑर्गेनिक खाद का भी निर्माण किया जाएगा.
प्रदेश का पहला ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर का प्लांट
सुंदरनगर के डंपिंग साइट चांदपुर में 25 लाख की लागत से निर्मित ऑर्गेनिक वेस्ट कनवर्टर प्लांट का शुभारंभ कर दिया गया है. इसका विधिवत शुभारंभ विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल द्वारा किया गया. बता दें कि ये प्रदेश का पहला ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर का प्लांट है.
15 मिनट में 50 किलो ऑर्गेनिक खाद का होगा निर्माण
ओसीसी प्लांट में 15 मिनट में 50 किलो आर्गेनिक खाद का निर्माण होगा. अगर अधिक वजन में गली-सड़ी फल व सब्जियां आती है तो रोजाना 2 क्विंटल तक इसमें खाद तैयार हो सकेगी. इसके साथ इस ऑर्गेनिक खाद को बेचकर नगर परिषद को अतिरिक्त आय का स्त्रोत भी बनने जा रहा है.
विधायक ने जताई खुशी
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर प्रदेश की पहली नगर परिषद बन गई है, जिसमें शहर से एकत्रित होने वाली गली सड़ी सब्जियों व फलों से ऑर्गेनिक खाद का निर्माण होगा. राकेश जम्वाल ने कहा कि शहर में डोर-टू-डोर एकत्रित हो रहे कूड़े के संवर्धन को लेकर नगर परिषद को परेशानी हो रही थी. इसको लेकर शहरी विकास विभाग ने ओसीसी प्लांट नगर परिषद को मंजूर करवाया और रिकार्ड समय में इसे स्थापित कर शुरु भी कर दिया गया है.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, पार्षदगण, नगर परिषद के प्रारुपकार बलबीर सोनी सहित स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में ढील के दौरान लापरवाह दिखे लोग, पुलिस ने की ये अपील