मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय किए गए विकास कार्यों का रिबन काट रही है. भाजपा सरकार ने पिछले दो वर्षों में एक भी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की है.
अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आज माफिया राज हावी हो रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और चिट्टे जैसे नशीले पदार्थों का प्रचलन बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें जुमलों की सरकारें हैं और लोगों के साथ जुमलेबाजी करके सत्ता में आना भाजपा का काम है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को बने हुए दो वर्ष हो गए और अभी तक एक भी बड़ी उपलब्धि सरकार के पास गिनाने को नहीं है.
पत्रकार वार्ता से पहले अनुराग शर्मा ने मंडी में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा भी की. इस दौरान उन्होंने "मेरा लक्ष्य मेरा बूथ" अभियान का भी विधिवत रूप से आगाज किया.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से हटकर होगा उपचुनाव...स्थानीय मुद्दों पर पड़ेंगे वोट- अग्निहोत्री
इस अभियान के तहत सेवादल के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे. वहीं, सेवादल ने 2 से 9 अक्तूबर तक महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष पर स्वच्छता अभियान, पदयात्राएं और संगोष्ठियां आयोजित करने का निर्णय भी लिया. बैछक में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सेवादल के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे.