ETV Bharat / state

प्रदेश में इंफ्रास्टक्चर के निर्माण में क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल का अहम योगदान : अजय राणा - प्रदेश की जयराम सरकार

मंडी के सुंदरनगर में क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल के प्रदेश अध्यक्ष अजय राणा ने प्रदेश और सरकार की ओर से गठित कमेटी का स्वागत किया है.

Crusher Honor Welfare Council.
प्रदेश में इंफ्रास्टक्चर के निर्माण में क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल का अहम योगदान.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 7:24 PM IST

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल के प्रदेश अध्यक्ष अजय राणा व सभी क्रशर ऑनर मौजूद रहे.

प्रदेश अध्यक्ष अजय राणा ने हाईकोर्ट और सरकार की ओर से गठित कमेटी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार क्रशरों का भूगौलिक परिस्थिति के हिसाब से कमेटी सर्वेक्षण करेगी. उससे उम्मीद है कि क्रशर मालिकों की समस्याएं काफी हद तक हल होगी.

अजय राणा ने कहा कि क्रशरों को प्रदूषण मुक्त बनाने और वैज्ञानिक तरीके से रेत बजरी का दोहन करने और अलग-अलग स्थानों के हिसाब से क्रशरों के लिए नियम तय करना, कृ़षि से लेकर तकनीकी स्तर पर आईआईटी के विषय विशेष लोगों को कमेटी में शामिल करना भी सराहनीय कदम है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को गठित कमेटी की ओर से कुल्लू जिला से क्रशर निरिक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस निरिक्षण से क्रशर मालिकों की समस्याएं भी हल होने जा रही है. अजय राणा ने कहा कि पिछले 17 सालों से क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल संघर्षरत थी और प्रदेश की जयराम सरकार ने जो कदम उठाए है. क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल उसका तहे दिल से आभार प्रकट करती है.

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल के प्रदेश अध्यक्ष अजय राणा व सभी क्रशर ऑनर मौजूद रहे.

प्रदेश अध्यक्ष अजय राणा ने हाईकोर्ट और सरकार की ओर से गठित कमेटी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार क्रशरों का भूगौलिक परिस्थिति के हिसाब से कमेटी सर्वेक्षण करेगी. उससे उम्मीद है कि क्रशर मालिकों की समस्याएं काफी हद तक हल होगी.

अजय राणा ने कहा कि क्रशरों को प्रदूषण मुक्त बनाने और वैज्ञानिक तरीके से रेत बजरी का दोहन करने और अलग-अलग स्थानों के हिसाब से क्रशरों के लिए नियम तय करना, कृ़षि से लेकर तकनीकी स्तर पर आईआईटी के विषय विशेष लोगों को कमेटी में शामिल करना भी सराहनीय कदम है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को गठित कमेटी की ओर से कुल्लू जिला से क्रशर निरिक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस निरिक्षण से क्रशर मालिकों की समस्याएं भी हल होने जा रही है. अजय राणा ने कहा कि पिछले 17 सालों से क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल संघर्षरत थी और प्रदेश की जयराम सरकार ने जो कदम उठाए है. क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल उसका तहे दिल से आभार प्रकट करती है.

Intro:प्रदेश में इंफ्रास्टक्चर के निर्माण में क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल का अहम योगदान : अजय राणा

हाईकोर्ट और सरकार की क्रशर ऑनर के लिए जारी अधिसूचना जारी होने पर बोले प्रदेशाध्यक्षBody:एंकर : क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल की राज्य स्तरीय बैठक सुंदरनगर में आयोजित की गई जिस में प्रदेश के सभी  क्रशर ऑनर ने भाग लिया, जिस में क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल के प्रदेश अध्यक्ष अजय राणा मोजूद रहे। इस मौके पर कांउसिल के प्रदेश अध्यक्ष अजय राणा ने हिमाचल हाईकोर्ट और सरकार द्वारा गठित कमेटी का स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार क्रशरों का भृूगौलिक परिस्थिति के हिसाब से कमेटी जो सर्वेक्षण करेगी । उससे उ मीद की जाती है कि क्रशर ऑनर की समस्याएं काफी हद तक हल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि काउंसिल सरकार से पहले भी मांग कर चुकी है कि क्रशरों को प्रदुषण मुक्त बनाने और वैज्ञानिक तरीक्के से रेत बजरी का दोहन करने और अलग अलग स्थानों के हिसाब से क्रशरों के लिए  नियम तय करने के लिए कृ़षि से  लेकर तकनीकी स्तर पर आई आई टी के विषय विशेष लोगों को कमेठी में शामिल करना भी सराहनीय कदम है । उन्होंंने कहा कि चार दिसंबर को गठित कमेटी के द्वारा कुल्लू जिला से क्रशर  निरिक्षण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस निरिक्षण से क्रशर मालिकों की समस्याएं भी हल होने जा रही है । उन्होंने कहा कि  पिछले 17 सालों से क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल संघर्षरत थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जय राम सरकार ने जो कदम उठाए है। क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल उसका तहे दिल से आभार प्रकट करती है।

उन्होंने कहा कि इंवेस्टर मीट को महज निवेश ही नहीं बल्कि भविष्य का इकोनमी के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निवेश के आने से प्रदेश  में रोजगार बढ़ेगा । जबकि इंफ्रास्टक्चर के आधारभूत चीजों के तौर पर हर संंसाधन की आवश्यकता पड़ेगी। जबकि सडक़ों और भवन ही किसी भी विकास का पहला संंसाधन होते है। इन्हीं के विकास में क्रशर ऑनर वेलफयर कांउसिल हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस कांउसिल को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाुकर और उद्योग मंत्री विक्रम सिंह का हमेशा मार्गदर्शन और सहयोग मिलता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष योगेश सूद ,महासचिव नवदेश, कोषध्यक्ष गोपाल शर्मा उपस्थित थे।Conclusion:बाइट 01 : प्रदेशाध्यक्ष अजय राणा

बाइट 02 : प्रदेशाध्यक्ष अजय राणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.