ETV Bharat / state

बस किराए में 25 फीसदी बढ़ोतरी से निजी बस ऑपरेटर यूनियन खुश, सीएम का जताया आभार

हिमाचल प्रदेश सरकार के बस किरायों में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश बस ऑपरेटर यूनियन ने सीएम जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का आभार जताया. सुंदरनगर में यूनियन के पदाधिकारियों ने विधायक से मिलकर भी खुशी जताकर आभार माना.

25% increase in bus fares in himachal
बस किराये में 25 फीसदी बढ़ोतरी.
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 8:26 PM IST

सुंदरनगर: प्रदेश सरकार के बस किराए में की पच्चीस प्रतिशत बढ़ोतरी पर प्रदेश बस ऑपरेटर यूनियन ने सरकार का आभार जताया है. लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा जो कदम सरकार ने उठाया हम उसका स्वागत करते हैं. हम सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.

विधायक से मिलकर जताया आभार

निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि सरकार 31 मार्च 2021 तक निजी बस ऑपरेटरों से जो विभिन्न प्रकार के टैक्स हैं. उनमें छूट प्रदान करें, ताकि इस वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण में निजी बस ऑपरेटर उभर सकें. वह इस लायक हो सके कि नियमित रूप से अपना कारोबार दोबारा से पटरी पर ला सकें. इस अवसर पर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक राकेश जमवाल से भी मिला. उनके माध्यम से भी निजी बस ऑपरेटरों की मांगों की पैरवी करने के लिए यूनियन ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर बिलासपुर से यूनियन के प्रधान राजेश पटियाल बलजीत कश्यप, हमीरपुर से विजय ठाकुर, राज्य उपाध्यक्ष, विजय चंदेल, वीरेंद्र चंदेल, मंडी जिला अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, भूपेंद्र रावत, रविंद्र राणा, अजय चंदेल, विनोद रावत, सुरेंद्र पटियाला, हुसैन अख्तर, रक्षित पराशर मौजूद रहे.

वीडियो

कांग्रेस कर रही थी विरोध

इस मामले को लेकर लगातार कांग्रेस विरोध कर रही थी. कुछ दिनों पहले कांग्रेस के विरोध के चलते परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने माना था की इस मसले को लेकर बात हुई, लेकिन अंतिम फैसला नहीं लिया गया. उसके बाद मामला ठंडा हुआ, लेकिन हो सकता है इस मुद्दे को कांग्रेस दोबारा उठाकर विरोध जताकर सरकार को घेरने की कोशिश करें. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि कोरोना संकट काल में लोगों की मदद की जाना चाहिए, लेकिन सरकार लोगों को राहत नहीं दे रही.

ये भी पढ़ें : सुंदरनगर में बुजुर्गों के लिए 'आंनद धाम' का विधायक जम्वाल ने किया शिलान्यास

सुंदरनगर: प्रदेश सरकार के बस किराए में की पच्चीस प्रतिशत बढ़ोतरी पर प्रदेश बस ऑपरेटर यूनियन ने सरकार का आभार जताया है. लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा जो कदम सरकार ने उठाया हम उसका स्वागत करते हैं. हम सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.

विधायक से मिलकर जताया आभार

निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि सरकार 31 मार्च 2021 तक निजी बस ऑपरेटरों से जो विभिन्न प्रकार के टैक्स हैं. उनमें छूट प्रदान करें, ताकि इस वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण में निजी बस ऑपरेटर उभर सकें. वह इस लायक हो सके कि नियमित रूप से अपना कारोबार दोबारा से पटरी पर ला सकें. इस अवसर पर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक राकेश जमवाल से भी मिला. उनके माध्यम से भी निजी बस ऑपरेटरों की मांगों की पैरवी करने के लिए यूनियन ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर बिलासपुर से यूनियन के प्रधान राजेश पटियाल बलजीत कश्यप, हमीरपुर से विजय ठाकुर, राज्य उपाध्यक्ष, विजय चंदेल, वीरेंद्र चंदेल, मंडी जिला अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, भूपेंद्र रावत, रविंद्र राणा, अजय चंदेल, विनोद रावत, सुरेंद्र पटियाला, हुसैन अख्तर, रक्षित पराशर मौजूद रहे.

वीडियो

कांग्रेस कर रही थी विरोध

इस मामले को लेकर लगातार कांग्रेस विरोध कर रही थी. कुछ दिनों पहले कांग्रेस के विरोध के चलते परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने माना था की इस मसले को लेकर बात हुई, लेकिन अंतिम फैसला नहीं लिया गया. उसके बाद मामला ठंडा हुआ, लेकिन हो सकता है इस मुद्दे को कांग्रेस दोबारा उठाकर विरोध जताकर सरकार को घेरने की कोशिश करें. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि कोरोना संकट काल में लोगों की मदद की जाना चाहिए, लेकिन सरकार लोगों को राहत नहीं दे रही.

ये भी पढ़ें : सुंदरनगर में बुजुर्गों के लिए 'आंनद धाम' का विधायक जम्वाल ने किया शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.