ETV Bharat / state

सुकेत रियासत के महाराजा ने पुत्र प्राप्ति के लिए बनवाया था ये मंदिर, 2 बार गिर चुकी है आसमानी बिजली - सुकेत रियासत सुमित्रा महामाया मंदिर

सुकेत रियासत के महाराजा लक्ष्मण सेन ने सुंदरनगर शहर के देहरी में महामाया मंदिर का निर्माण करवाया था. महाराजा को एक दिन सपने में महामाया देवी ने दर्शन देकर नियमानुसार पूजन करने पर पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद दिया था.

sumittra temple maha maya
sumittra temple maha maya
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 11:13 AM IST

मंडी: साल 1932 में पुरातन सुकेत रियासत के अंतिम महाराजा लक्ष्मण सेन द्वारा बनाया गया महामाया मंदिर जिला मंडी सहित प्रदेश के मुख्य मंदिरों में शामिल है. ये मंदिर सुंदरनगर शहर के देहरी में एक छोर पर पहाड़ी पर मौजूद है.

मान्याताओं के अनुसार विवाह के कई सालों तक लक्ष्मण सेन की कोई संतान नहीं हुई तो महाराजा लक्ष्मण सेन अपने वंश की समाप्ति को लेकर परेशान रहने लगे. एक दिन सपने में महामाया देवी ने राजा को दर्शन दिए और कहा कि तुम्हारे पूर्वज शुरू से ही मेरे उपासक रहे हैं. सुकेत राज्य की प्राचीन राजधानी पांगणा में मेरी विधिवत पूजा होती रही है. अब इस पूजन में नियम का पालन नहीं हो रहा है. महामाया मां ने राजा लक्ष्मण सेन को उनकी नियम के अनुसार पूजा की व्यवस्था करने पर जल्द ही इसके परिणामस्वरूप पुत्र रत्न की प्राप्ति होने का आशीर्वाद दिया.

वीडियो

सपने में महामाया मां का आशीर्वाद पाने के बाद बनाया माता का मंदिर

सपने में महामाया मां का आशीर्वाद पाने के बाद महाराजा लक्ष्मण सेन ने अपने महल के पास देहरी में महामाया देवी का आधुनिक स्वरूप में भव्य मन्दिर बनवाया. इसमें आधुनिक नवीनता के साथ-साथ मुगल कालीन शैली का प्रभाव भी झलकता है. महामाया मां के इस मन्दिर में 5 मन्दिर बनाए गए, जिसके बीच महामाया का स्वरूप महिषासुर मर्दिनी दुर्गा भगवती की भव्य संगमरमर मूर्ति, दाईं और शिव गौरा के साथ ही सरसों के तेल से जलने वाली महामाई की अखंड ज्योति का (कमरा) कक्ष है.

महाराजा लक्ष्मण सेन का महल
महाराजा लक्ष्मण सेन का महल

दूसरे भाग में महामाया का शयनकक्ष (सोने का कमरा) है, जिसमें देवी की शय्या (बिस्तर) है. यहां महामाया रात को (सोती) शयन करती हैं. महामाया मन्दिर के दायीं ओर शेषशायी विष्णु भगवान के चरण दबाते हुए मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित है. भगवान विष्णु के मन्दिर के साथ बायीं ओर सिखों का धार्मिक ग्रंथ गुरूग्रंथ साहिब का कक्ष (कमरा) है. यहां सिक्ख धर्म के पवित्र ग्रंथ का हर रोज रोशनी होती है. महामाया के मुख्य द्वार के पास केसरी नंदन हनुमान का मन्दिर है. मुख्य मन्दिर के पिछले भाग में भगवान दत्तात्रेय का मन्दिर है. इस तरह से महामाया का ये मन्दिर आराधना करने का देव संस्कृति का एक आदर्श पवित्र स्थल है.

माता का शयन कक्ष
माता का शयन कक्ष

मन्दिर के आंगन में चंपा और मौलसरी के पेड़

मन्दिर के आंगन में चंपा और मौलसरी के पेड़ हैं जो सदा हरे-भरे रहते हैं और इन पेड़ों के फूलों से चलने वाली सुगंध वातावरण को शुद्ध बनाए रखती है. किंवदन्तियों के अनुसार राजा ने जब महामाया मन्दिर निर्माण का संकल्प लिया, इसके कुछ ही समय बाद राजा को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. प्रथम पुत्र के रूप में महाराज ललित सेन पैदा हुए. इस तरह महाराज लक्ष्मण सेन के 5 पुत्र और 2 पुत्रियों ने जन्म लिया. इससे महामाया की प्रधानता में राजा लक्ष्मण सेन ने सर्व धर्म समभाव की भावना को आलोकित करने वाले इस मन्दिर का निर्माण करवाया.

महाराजा लक्ष्मण सेन का महल
महाराजा लक्ष्मण सेन का महल

महामाया क्षेत्र का प्राचीन नाम बनौण

सुमित्रा महामाया का ये भव्य मन्दिर चील-सरूओं, फलदार और अन्य वृक्षों के बीच शोभायमान है. इस कारण से इस जगह को सुंदर वन के नाम से भी जाना जाता है. इस जगह से दूर-दूर तक सुंदरनगर के समतल और पहाड़ी भू-भाग का सौंदर्य दर्शन किया जा सकता है. महामाया क्षेत्र का प्राचीन नाम बनौण था. यहां बहुत पहले बान के वृक्ष का सघन वन था, इसलिए इसे लोग बनौण कहते थे. महिषासुर मर्दिनी महामाया के प्रति सुंदरनगर क्षेत्र के अलावा अनेक राज्य में अगाध(गहरी) श्रद्धा है. पर्व-त्यौहारों के अवसर और घर पर कोई भी शुभ काम के होने पर लोग महामाया के चरणों में हलवा, पूरी, बाबरू आदि पकवानों का भोग लगाते है.

ज्योति
ज्योति

मंदिर के अंदर भगवान शिव का शिवलिंग और पार्वती की मूर्ति

सुकेत देव समाज के शोधकर्ता आचार्य रोशन लाल ने बताया कि मंदिर के अंदर भगवान शिव का शिवलिंग और पार्वती की मूर्ति है. लगभग 35 साल पहले इसी के बीच में दो बार आसमानी बिजली गिरी थी, लेकिन मंदिर को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. ये भी एक भगवान की अद्भुत माया है. उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि के मध्य सुंदरनगर में आयोजित होने वाला राजस्तरीय सुकेत देवता मेला भी महामाया के नाम से आयोजित किया जाता है.

sumittra maha maya temple
सुमित्रा महामाया मंदिर

मंदिर में सुंदरनगर और करसोग के करीब 150 देवी-देवता शामिल

कहा जाता है कि महाराज लक्ष्मण सेन के प्रथम पुत्र का जन्म चैत्र नवरात्र की पंचमी तारीख को हुआ था जिस कारण पंचमी तारिख से लेकर नवमी तारीख तक धूम-धाम से मनाया जाता है. इसमें सुंदरनगर और करसोग के लगभग 150 देवी देवता शामिल हैं. नवमी को मुख्य मेला होता है इस दिन सभी देवी देवता आदिशक्ति श्री महामाया के चरणों में शीश नवा कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इसके बाद सभी देवी-देवता राजमहल में जाकर राजपरिवार को आशीर्वाद देते हैं. सभी देवी-देवता सुंदरनगर शहर की परिक्रमा कर अंत में मेला स्थल में इक्ट्ठा होकर लोगों को आशीर्वाद देकर अपने-अपने स्थान की ओर प्रस्थान करते हैं.

ये भी पढ़ें - अद्भुत हिमाचल: एक पत्थर जिसने विज्ञान को दी चुनौती, भगवान मानकर पूजते हैं लोग!

मंडी: साल 1932 में पुरातन सुकेत रियासत के अंतिम महाराजा लक्ष्मण सेन द्वारा बनाया गया महामाया मंदिर जिला मंडी सहित प्रदेश के मुख्य मंदिरों में शामिल है. ये मंदिर सुंदरनगर शहर के देहरी में एक छोर पर पहाड़ी पर मौजूद है.

मान्याताओं के अनुसार विवाह के कई सालों तक लक्ष्मण सेन की कोई संतान नहीं हुई तो महाराजा लक्ष्मण सेन अपने वंश की समाप्ति को लेकर परेशान रहने लगे. एक दिन सपने में महामाया देवी ने राजा को दर्शन दिए और कहा कि तुम्हारे पूर्वज शुरू से ही मेरे उपासक रहे हैं. सुकेत राज्य की प्राचीन राजधानी पांगणा में मेरी विधिवत पूजा होती रही है. अब इस पूजन में नियम का पालन नहीं हो रहा है. महामाया मां ने राजा लक्ष्मण सेन को उनकी नियम के अनुसार पूजा की व्यवस्था करने पर जल्द ही इसके परिणामस्वरूप पुत्र रत्न की प्राप्ति होने का आशीर्वाद दिया.

वीडियो

सपने में महामाया मां का आशीर्वाद पाने के बाद बनाया माता का मंदिर

सपने में महामाया मां का आशीर्वाद पाने के बाद महाराजा लक्ष्मण सेन ने अपने महल के पास देहरी में महामाया देवी का आधुनिक स्वरूप में भव्य मन्दिर बनवाया. इसमें आधुनिक नवीनता के साथ-साथ मुगल कालीन शैली का प्रभाव भी झलकता है. महामाया मां के इस मन्दिर में 5 मन्दिर बनाए गए, जिसके बीच महामाया का स्वरूप महिषासुर मर्दिनी दुर्गा भगवती की भव्य संगमरमर मूर्ति, दाईं और शिव गौरा के साथ ही सरसों के तेल से जलने वाली महामाई की अखंड ज्योति का (कमरा) कक्ष है.

महाराजा लक्ष्मण सेन का महल
महाराजा लक्ष्मण सेन का महल

दूसरे भाग में महामाया का शयनकक्ष (सोने का कमरा) है, जिसमें देवी की शय्या (बिस्तर) है. यहां महामाया रात को (सोती) शयन करती हैं. महामाया मन्दिर के दायीं ओर शेषशायी विष्णु भगवान के चरण दबाते हुए मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित है. भगवान विष्णु के मन्दिर के साथ बायीं ओर सिखों का धार्मिक ग्रंथ गुरूग्रंथ साहिब का कक्ष (कमरा) है. यहां सिक्ख धर्म के पवित्र ग्रंथ का हर रोज रोशनी होती है. महामाया के मुख्य द्वार के पास केसरी नंदन हनुमान का मन्दिर है. मुख्य मन्दिर के पिछले भाग में भगवान दत्तात्रेय का मन्दिर है. इस तरह से महामाया का ये मन्दिर आराधना करने का देव संस्कृति का एक आदर्श पवित्र स्थल है.

माता का शयन कक्ष
माता का शयन कक्ष

मन्दिर के आंगन में चंपा और मौलसरी के पेड़

मन्दिर के आंगन में चंपा और मौलसरी के पेड़ हैं जो सदा हरे-भरे रहते हैं और इन पेड़ों के फूलों से चलने वाली सुगंध वातावरण को शुद्ध बनाए रखती है. किंवदन्तियों के अनुसार राजा ने जब महामाया मन्दिर निर्माण का संकल्प लिया, इसके कुछ ही समय बाद राजा को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. प्रथम पुत्र के रूप में महाराज ललित सेन पैदा हुए. इस तरह महाराज लक्ष्मण सेन के 5 पुत्र और 2 पुत्रियों ने जन्म लिया. इससे महामाया की प्रधानता में राजा लक्ष्मण सेन ने सर्व धर्म समभाव की भावना को आलोकित करने वाले इस मन्दिर का निर्माण करवाया.

महाराजा लक्ष्मण सेन का महल
महाराजा लक्ष्मण सेन का महल

महामाया क्षेत्र का प्राचीन नाम बनौण

सुमित्रा महामाया का ये भव्य मन्दिर चील-सरूओं, फलदार और अन्य वृक्षों के बीच शोभायमान है. इस कारण से इस जगह को सुंदर वन के नाम से भी जाना जाता है. इस जगह से दूर-दूर तक सुंदरनगर के समतल और पहाड़ी भू-भाग का सौंदर्य दर्शन किया जा सकता है. महामाया क्षेत्र का प्राचीन नाम बनौण था. यहां बहुत पहले बान के वृक्ष का सघन वन था, इसलिए इसे लोग बनौण कहते थे. महिषासुर मर्दिनी महामाया के प्रति सुंदरनगर क्षेत्र के अलावा अनेक राज्य में अगाध(गहरी) श्रद्धा है. पर्व-त्यौहारों के अवसर और घर पर कोई भी शुभ काम के होने पर लोग महामाया के चरणों में हलवा, पूरी, बाबरू आदि पकवानों का भोग लगाते है.

ज्योति
ज्योति

मंदिर के अंदर भगवान शिव का शिवलिंग और पार्वती की मूर्ति

सुकेत देव समाज के शोधकर्ता आचार्य रोशन लाल ने बताया कि मंदिर के अंदर भगवान शिव का शिवलिंग और पार्वती की मूर्ति है. लगभग 35 साल पहले इसी के बीच में दो बार आसमानी बिजली गिरी थी, लेकिन मंदिर को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. ये भी एक भगवान की अद्भुत माया है. उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि के मध्य सुंदरनगर में आयोजित होने वाला राजस्तरीय सुकेत देवता मेला भी महामाया के नाम से आयोजित किया जाता है.

sumittra maha maya temple
सुमित्रा महामाया मंदिर

मंदिर में सुंदरनगर और करसोग के करीब 150 देवी-देवता शामिल

कहा जाता है कि महाराज लक्ष्मण सेन के प्रथम पुत्र का जन्म चैत्र नवरात्र की पंचमी तारीख को हुआ था जिस कारण पंचमी तारिख से लेकर नवमी तारीख तक धूम-धाम से मनाया जाता है. इसमें सुंदरनगर और करसोग के लगभग 150 देवी देवता शामिल हैं. नवमी को मुख्य मेला होता है इस दिन सभी देवी देवता आदिशक्ति श्री महामाया के चरणों में शीश नवा कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इसके बाद सभी देवी-देवता राजमहल में जाकर राजपरिवार को आशीर्वाद देते हैं. सभी देवी-देवता सुंदरनगर शहर की परिक्रमा कर अंत में मेला स्थल में इक्ट्ठा होकर लोगों को आशीर्वाद देकर अपने-अपने स्थान की ओर प्रस्थान करते हैं.

ये भी पढ़ें - अद्भुत हिमाचल: एक पत्थर जिसने विज्ञान को दी चुनौती, भगवान मानकर पूजते हैं लोग!

Last Updated : Aug 7, 2020, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.