ETV Bharat / state

लोस चुनाव की तैयारियां जोरों पर, मंडी प्रशासन ने दिव्यांगों के लिए किए कुछ ऐसे इंतजाम

लोकसभा चुनाव को मतदाताओं के लिए अनुकूल बनाने के लिए जिला प्रशासन जी-जान से जुटा हुआ है. जिले में दो दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं, जहां सभी दिव्यांग मतदान कर्मी तैनात होंगे.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर
author img

By

Published : May 16, 2019, 9:30 PM IST

मंडी: लोकसभा चुनाव को मतदाताओं के लिए अनुकूल बनाने के लिए जिला प्रशासन जी-जान से जुटा हुआ है. चुनाव में दिव्यांगजनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए की जिले में विशेष सुविधाएं की गई हैं. जिले में दो दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं, जहां सभी दिव्यांग मतदान कर्मी तैनात होंगे.

special arrangements done for handicapped voters in mandi
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर

बता दें कि ये बूथ उपमंडल सुंदरनगर में बनेड़ 11-ए और उपमंडल बल्ह में वृद्ध आश्रम भंगरोटू 60-ए में बनाए गए हैं. जिले में कुछ पोलिंग बूथ पर सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ भी दिव्यांगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. मतदान केंद्र पर दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम पर ब्रेल लिपि मुद्रित साइनेज की व्यवस्था होगी. इसके अलावा जिले के हर एक मतदान केंद्र पर डमी बैलेट शीट उपलब्ध होगी, जिसकी मदद से वे उम्मीदवारों के बारे में जान सकेंगे.

मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाते ही बीप की आवाज से वोट डालने का पता लगेगा. वहीं, श्रवण बाधितों को ईवीएम का बटन दबाते ही लाइट संकेत से वोट डालने का पता लगेगा. उनके लिए मतदान केंद्रों पर विजुअल संकेत लगाए जाएंगे. प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के घरों में जाकर आग्रह पत्र एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा ही तैयार उपहार देकर उनसे लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी का अनुरोध किया जा रहा है. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है, जिस पर वे किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अनुरोध कर सकते हैं. मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों की सहायता के लिए दो-दो सहायक मौजूद रहेंगे.

जानकारी देते डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने दिव्यांगजनों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए चुनाव सम्पन्न करवाने की पक्की तैयारी की है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता अच्छे से मतदान में भाग ले सकें इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा चुके हैं.

मंडी: लोकसभा चुनाव को मतदाताओं के लिए अनुकूल बनाने के लिए जिला प्रशासन जी-जान से जुटा हुआ है. चुनाव में दिव्यांगजनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए की जिले में विशेष सुविधाएं की गई हैं. जिले में दो दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं, जहां सभी दिव्यांग मतदान कर्मी तैनात होंगे.

special arrangements done for handicapped voters in mandi
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर

बता दें कि ये बूथ उपमंडल सुंदरनगर में बनेड़ 11-ए और उपमंडल बल्ह में वृद्ध आश्रम भंगरोटू 60-ए में बनाए गए हैं. जिले में कुछ पोलिंग बूथ पर सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ भी दिव्यांगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. मतदान केंद्र पर दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम पर ब्रेल लिपि मुद्रित साइनेज की व्यवस्था होगी. इसके अलावा जिले के हर एक मतदान केंद्र पर डमी बैलेट शीट उपलब्ध होगी, जिसकी मदद से वे उम्मीदवारों के बारे में जान सकेंगे.

मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाते ही बीप की आवाज से वोट डालने का पता लगेगा. वहीं, श्रवण बाधितों को ईवीएम का बटन दबाते ही लाइट संकेत से वोट डालने का पता लगेगा. उनके लिए मतदान केंद्रों पर विजुअल संकेत लगाए जाएंगे. प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के घरों में जाकर आग्रह पत्र एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा ही तैयार उपहार देकर उनसे लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी का अनुरोध किया जा रहा है. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है, जिस पर वे किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अनुरोध कर सकते हैं. मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों की सहायता के लिए दो-दो सहायक मौजूद रहेंगे.

जानकारी देते डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने दिव्यांगजनों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए चुनाव सम्पन्न करवाने की पक्की तैयारी की है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता अच्छे से मतदान में भाग ले सकें इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा चुके हैं.

Intro:मंडी : मंडी जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव को मतदाताओं के अनुकूल बनाने में जी-जान से जुटा है। जिला में 7643 दिव्यांग मतदाता हैं। उनके लिए ‘सुलभ चुनाव’ बनाने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन चुनावों में दिव्यांगजनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने पर जोर दे रहा है। 


Body:शैयाग्रस्त दिव्यांगों को मतदान केन्द्रों तक लाने ले जाने के लिए वाहनों तथा सड़क से मतदान केन्द्र तक व्हील चेयर, पालकी का विशेष प्रबन्ध किया गया है। चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांगों के लिए सहायकों की भी व्यवस्था है। हर मतदान केन्द्र पर सहायता के लिए स्वयं सेवकों की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र में रैंप, दिव्यांग सुलभ शौचालय, पेयजल व उचित प्रकाश व्यवस्था होगी। जिला में दो दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं। यहां सभी मतदान कर्मी दिव्यांग होंगे। ये बूथ उपमंडल सुंदरनगर में बनेड़ 11-ए एवं उपमंडल बल्ह में वृृद्ध आश्रम भंगरोटू 60-ए हैं।  जिला में कुछ पोलिंग बूथ पर सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ भी दिव्यांगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा मतदान केन्द्र पर दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम पर ब्रेल लिपि मुद्रित साइनेज की व्यवस्था होगी। जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर डमी बैलेट शीट उपलब्ध होगी, जिसकी मदद से वे किस उम्मीदवार को अपना वोट देना चाहते हैं, डमी बैलेट शीट से जान सकेंगे। वे ईवीएम का बटन दबाते ही बीप की आवाज से वोट डालने का पता लगा लेंगे। इसके अतिरिक्त श्रवण बाधितों को ईवीएम का बटन दबाते ही लाईट संकेतक से वोट डालने का पता लग जाएगा। उनके लिए मतदान केंद्रों पर विजुअल संकेतक लगाए जाएंगे। दिव्यांगजनों के घरों में जाकर आग्रह पत्र एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा ही तैयार उपहार देकर उनसे लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी का अनुरोध किया जा रहा है। उनसे निवेदन किया जा रहा है कि वे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करने अवश्य आएं । दिव्यांग मतदाताओं के लिए मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है जिस पर वे किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अनुरोध कर सकते हैं। मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों की सहायता के लिए दो-दो सहायक मौजूद रहेंगे।


Conclusion:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने दिव्यांगजनों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए चुनाव सम्पन्न कराने की पक्की तैयारी की है। दिव्यांग मतदाता मतदान में भाग लेकर सुगमता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं।

बाइट : ऋग्वेद ठाकुर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.