मंडी: पूरा देश इस वक्त लॉकडाउन से जुझ रहा है. इस दौरान घरों में दुबके लोग अपने आस-पास घटित होने वाली घटनाओं का भी आनंद उठा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना जिला के सुंदरनगर में भी देखने को मिली. जहां पर सांप के जोड़े का डांस देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया.
सुंदरनगर में जल विभाग कार्यालय के पास नाले में नाग और नागिन का जोड़ा एक घंटे तक एक दूसरे के साथ लिपटा रहा है. नाग-नागिन को देखने के लिए आसपास के लोग उमड़ गए और लोग भी एक घंटे तक अपने घरों की छत पर खड़े रहे. वहीं, नागिन डांस करने के बाद सांपों का जोड़ा झाड़ियों में अचानक गायब हो गया.
क्यों एक दूसरे से लिपटते हैं नाग-नागिन
स्थानीय लोग भले ही इसे मनोरंजन के तौर पर लेते हैं, कई लोग इसे सांपों की लड़ाई भी कहते हैं, चौंकाने वाली बात यह है कि यह लड़ाई नहीं सांपों की प्रणय लीला होती है, जिसे की डांस ऑफ डोमिनेंस भी कहा जाता है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह लड़ाई नहीं सांपों की प्रणय लीला होती है. इस क्रिया के दौरान नर और मादा सांप धरती से कई फीट ऊपर तक भी उठ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में पढ़ा रही थी 'ट्यूशन दीदी', बच्चे की मासूमियत ने बढ़ा दी टीचर की टेंशन
ये भी पढ़ें: सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या