ETV Bharat / state

मंडी के सलापड़ में रहस्यमयी परिस्थितियों में कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सुंदरनगर के सलापड़ में रहस्यमयी परिस्थितियों में कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. नेशनल हाईवे- 21 चंडीगढ़-मनाली से लगभग 200 मीटर नीचे जंगल में यह कंकाल मिला है. वहीं, पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मंडी के सलापड़ में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला कंकाल.
मंडी के सलापड़ में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला कंकाल.
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 5:53 PM IST

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार.

मंडी: मंडी जिले के सुंदरनगर में रविवार को नेशनल हाईवे-21 के साथ लगते जंगल से एक कंकाल रहस्यमई परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया है. मामला जिले के प्रवेश द्वार सलापड़ के समीप लहली गांव का है. जहां नेशनल हाईवे- 21 चंडीगढ़-मनाली से लगभग 200 मीटर नीचे जंगल में कंकाल मिला है. लेकिन, अभी मामले में कंकाल किसी महिला या पुरुष के होने की भी पुष्टि नहीं हो पाई है.

मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई. जिस पर डीएसपी दिनेश कुमार, एसएचओ सुंदरनगर भारत भूषण और सलापड़ पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा मामले में मौके का दौरा कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं. लेकिन अभी तक जंगल में मिले कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

मंडी के सलापड़ में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला कंकाल.
मंडी के सलापड़ में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला कंकाल.

जानकारी के अनुसार रविवार को कांगू-सलापड़ क्षेत्र के लोगों ने पुलिस थाना सुंदरनगर को सलापड़ के समीप लहली गांव के जंगल में एक कंकाल मिलने की सूचना दी. इस पर पुलिस थाना सुंदरनगर और पुलिस चौकी सलापड़ की संयुक्त टीम ने डीएसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस द्वारा कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कंकाल का पोस्टमार्टम फॉरेंसिक टीम की देखरेख में कल सोमवार को किया जाएगा.

मामले पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा कि कंकाल का कल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में फॉरेंसिक टीम के देखरेख में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. स्थानीय लोगों के बयान पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे हैं और कंकाल को लेकर असली जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार होगी मुलेठी की पैदावार, हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान बनेगा सूत्रधार

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार.

मंडी: मंडी जिले के सुंदरनगर में रविवार को नेशनल हाईवे-21 के साथ लगते जंगल से एक कंकाल रहस्यमई परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया है. मामला जिले के प्रवेश द्वार सलापड़ के समीप लहली गांव का है. जहां नेशनल हाईवे- 21 चंडीगढ़-मनाली से लगभग 200 मीटर नीचे जंगल में कंकाल मिला है. लेकिन, अभी मामले में कंकाल किसी महिला या पुरुष के होने की भी पुष्टि नहीं हो पाई है.

मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई. जिस पर डीएसपी दिनेश कुमार, एसएचओ सुंदरनगर भारत भूषण और सलापड़ पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा मामले में मौके का दौरा कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं. लेकिन अभी तक जंगल में मिले कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

मंडी के सलापड़ में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला कंकाल.
मंडी के सलापड़ में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला कंकाल.

जानकारी के अनुसार रविवार को कांगू-सलापड़ क्षेत्र के लोगों ने पुलिस थाना सुंदरनगर को सलापड़ के समीप लहली गांव के जंगल में एक कंकाल मिलने की सूचना दी. इस पर पुलिस थाना सुंदरनगर और पुलिस चौकी सलापड़ की संयुक्त टीम ने डीएसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस द्वारा कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कंकाल का पोस्टमार्टम फॉरेंसिक टीम की देखरेख में कल सोमवार को किया जाएगा.

मामले पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा कि कंकाल का कल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में फॉरेंसिक टीम के देखरेख में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. स्थानीय लोगों के बयान पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे हैं और कंकाल को लेकर असली जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार होगी मुलेठी की पैदावार, हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान बनेगा सूत्रधार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.