सुंदरनगर: टॉम एंड जेरी की तरह लड़ने और एक दूसरे को चिढ़ाने वाले भाई-बहन का प्यार रक्षा बंधन के दिन एक अलग ही रूप में दिखाई देता है. आज देश भर में राखी का पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल रक्षाबंधन का त्योहार फीका पड़ गया है, लेकिन देश की सीमाओं पर डटे जवानों की बहनों ने इस वर्ष भी अपने भाइयों की सलामती की दुआ मांगी है.
प्रदेश में ऐसी कई बहनें हैं, जिनके भाई इस समय मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं. बेशक इनके भाइयों की कलाई रक्षाबंधन के दिन सूनी रह जाएगी, लेकिन इन बहादुर बहनों को अपने भाइयों के द्वारा सेना में दी जा रही सेवाओं पर नाज है. बहनों का कहना है कि घर-परिवार से पहले देश है. इस समय देश को उनकी जरूरत है, इसलिए घर आने की बजाय मोर्च पर डटे रहें.
हर बहन को चिंता होती है कि देश की सरहदों पर अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा में खड़े जवानों तक उनकी राखी पहुंचे. सेना में तैनात एक भाई की बहन का कहना है कि उन्हें अपने भाइयों पर गर्व है. बेशक इस साल वह अपने भाइयों को राखी नहीं बांध पाएंगी, लेकिन उनके भाई देश की रक्षा कर हैं इसका उन्हें गर्व है..
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए HRTC का तोहफा, दी जा रही है फ्री बस सुविधा