मंडीः निर्भया मामले में गुनाहगारों को फांसी के फंदे पर लटकाने में हो रही देरी से महिलाओं का सब्र अब जवाब देने लगा है. मंडी के शिवा महिला मंडल देहरी ने सोमवार को भण्डारनु में आयोजित बैठक में निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की.
निर्भया के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए महिला मंडल ने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में सभी महिलाएं निर्भया की मां के साथ खड़ी हैं. बैठक में महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी चिंता जताई.
महिलाओं ने कहा कि कानूनी पेचिदगियों का पूरा फायदा उठाकर गुनहगार सजा से बचने का प्रयास करते हैं. ऐसे में न्याय पाने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. लंबी चौड़ी कानूनी प्रक्रिया में लोगों के सब्र का बांध टूटने लगता है. इसलिए महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर कानून में विशेष प्रावधान होने चाहिए जिससे ऐसे मामलों में दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके.
शिवा महिला मंडल देहरी की प्रधान वनिता शर्मा का कहना है कि निर्भया के गुनहगारों को जल्द से जल्द फांसी हो, जिससे निर्भया को इंसाफ मिल सके. वहीं, महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों में डर पैदा हो. इससे महिलाओं के प्रति बढ़ रहे मामलों में निश्चित तौर पर कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: रणधीर शर्मा का मनीष तिवारी के बयान पर पलटवार, कहा: पहले पंजाब की सड़कों की चिंता करें