मंडी: पूर्व सीएम शांता कुमार का कहना है कि देश के भ्रष्ट बाबाओं ने हिंदू धर्म तो भ्रष्ट नेताओं ने राजनीति को बदनाम करने का काम किया है. यह बात उन्होंने आज मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही.
शांता कुमार ने बाबाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि देश के लोगों ने करोड़ों की संपति इन बाबाओं को अर्पित करके इन्हें धनवान बना दिया. वहीं, उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जिस शख्स को जो अधिकारी कभी सैल्यूट मारते थे उन्होंने ही उस भ्रष्ट नेता को गिरफ्तार किया.
शांता कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को नसीहत दी कि सत्ता की फर्श बड़ी फिसलन भरी होती है और यहां बड़े बड़े फिसल जाते हैं. उन्होंने सभी से संभलकर चलने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा को विश्व की उत्कृष्ट पार्टी बनाने का फैसला लिया है और यह तभी संभव होगा जब सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे और पार्टी को नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे.