मंडीः शहर में 5 हजार सीवरेज कनेक्शन के लिए 2 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए है, एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट रघुनाथ का पधर में और दूसरा जवाहर नगर में स्थित है. रघुनाथ का पधर में 3.83 एमएलडी और जवाहर नगर में 0.47 एमलएडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है. यह दोनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एक्सटेंडेड एरिएशन मेथड से चलाए जा रहे हैं.
मंडी नगर परिषद को नगर निगम को दर्जा मिलने के बाद यहां पर अब वार्डों की संख्या 15 हो गई है, जिसके साथ ही सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने दोनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है.
जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक हाजरी ने कहा कि जल शक्ति विभाग की ओर से 8 सेफ्टी टैंक मंगवाई और एक नेला में बनाया गया था, अब उनकी जगह पंप हाउस और वेट वैल बनाए जाएंगें. पंप हाउस और वेट वैल के माध्यम से अब सीवेज को सीधे सीवरेज लाइन में डाला लाएगा, जिसे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाएगा.
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों की क्षमता बढ़ने के बाद 10 हजार कनेक्शन लगाए जा सकेंगे, रघुनाथ का पधर में अभी 3.83 एमएलडी की क्षमता है जो बढ़कर 9 एमएलडी हो जाएगी जबकि खलियार प्लांट की क्षमता 0.47 से बढ़कर 1.50 एमएलडी हो जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने 68 करोड़ की मंजूरी भी विभाग को दे दी है. मंडी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी को सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा. यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एनजीटी की गाइडलाइन से अनुसार एमबीबीआर यानी मूविंग बेड बायोफिल्म रिएक्टर तकनीक से तैयार होगा.
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के दिए जाएंगे 10 हजार कनेक्शन
20 वर्ष पूर्व मंडी टाउन एरिया को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा गया था, वही, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत शहर के बाहर कुछ एरिया को सीवरेज कनेक्शन की सुविधा दी गई थी.
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के जरिए मंडी टाउन एरिया और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एरिया में 5 हजार सीवरेज कनेक्शन लगाए गए हैं. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों की क्षमता बढ़ने के बाद 10 हजार कनेक्शन लगाए जा सकेंगे, जिसका कार्य इन दिनों जोरों से चला हुआ है.
ये भी पढ़ेंः- न्यू ईयर पर नियमों की अवहेलना करना पड़ा भारी, पुलिस ने 20 लोगों के काटे चालान, 6 को हिरासत में लिया