ETV Bharat / state

मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के कारण कई रूट प्रभावित, येलो अलर्ट के चलते हेल्पलाइन नंबर जारी - snowfall in mandi

हिमाचल प्रदेश में ठंड अपना कहर लगातार बरसा रही है. मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण जिला मुख्यालय से कई पंचायतों का संपर्क टूट चुका है. बर्फबारी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों पर ठंड की दोहरी मार पड़ रही है.

bus service resumed sundernagar
हिमपात के कारण कई रूट प्रभावित
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 2:37 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में ठंड अपना कहर लगातार बरसा रही है. मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण जिला मुख्यालय से कई पंचायतों का संपर्क टूट चुका है. बर्फबारी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों पर ठंड की दोहरी मार पड़ रही है.

bus service resumed sundernagar
सुंदरनगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात

पिछले 2 दिन से लगातार ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हो रहा है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बारिश अपना कहर बरपा रही है. इससे क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सुंदरनगर के निहरी, चौकी, पंडार, मुरारी देवी की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात के साथ कमरुनाग झील पूरी तरह से जम चुकी है.

bus service resumed sundernagar
सुंदरनगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात

वहीं, बर्फबारी के कारण लोगों को कामकाज में आने जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो के आरएम विनोद ठाकुर ने कहा कि निहरी, करला, तत्तापानी, रिकांगपिओ, रोहंडा, कमांद और करसोग रूट बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे रूट को पीडब्ल्यूडी द्वारा ठीक किया जा रहा है. जल्द ही बसों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

डीसी मंडी पहले ही जारी कर चुके हैं एडवाइजरी

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों और आम जनता को पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करने को कहा है. साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिससे लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक इसी तरह की बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है. वहीं येलो अलर्ट को देखते हुए मंडी जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1077, 01905-226201, 202, 203, 204 भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, 25 सड़क मार्ग अवरुद्ध

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में ठंड अपना कहर लगातार बरसा रही है. मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण जिला मुख्यालय से कई पंचायतों का संपर्क टूट चुका है. बर्फबारी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों पर ठंड की दोहरी मार पड़ रही है.

bus service resumed sundernagar
सुंदरनगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात

पिछले 2 दिन से लगातार ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हो रहा है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बारिश अपना कहर बरपा रही है. इससे क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सुंदरनगर के निहरी, चौकी, पंडार, मुरारी देवी की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात के साथ कमरुनाग झील पूरी तरह से जम चुकी है.

bus service resumed sundernagar
सुंदरनगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात

वहीं, बर्फबारी के कारण लोगों को कामकाज में आने जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो के आरएम विनोद ठाकुर ने कहा कि निहरी, करला, तत्तापानी, रिकांगपिओ, रोहंडा, कमांद और करसोग रूट बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे रूट को पीडब्ल्यूडी द्वारा ठीक किया जा रहा है. जल्द ही बसों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

डीसी मंडी पहले ही जारी कर चुके हैं एडवाइजरी

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों और आम जनता को पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करने को कहा है. साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिससे लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक इसी तरह की बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है. वहीं येलो अलर्ट को देखते हुए मंडी जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1077, 01905-226201, 202, 203, 204 भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, 25 सड़क मार्ग अवरुद्ध

Intro:लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
सुंदरनगर के मैदानी क्षेत्रो में बारिश और पहाड़ो में बर्फ़बारी होने से बढ़ी लोगो की मुश्किले,
सुंदरनगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात के कारण कई रूट प्रभावित, बिजली भी ठप
ठंड बरपा रही अपना कहर, लोग आग के सहारे जीने को मजबूर,
निहरी, पंडार, रोहांडा, चौकी, कमरुनाग, मुरारी देवी की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात,
ऊचाई वाले क्षेत्रो में बर्फ़बारी होने से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड,
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन और खराब रहेगा मौसम।Body:एंकर : हिमाचल प्रदेश में ठंड अपना कहर लगातार बरसा रही है। आलम यह है कि इस ठंठ ने मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया गया है। पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हो रहा है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश अपना कहर बरपा रही है। इससे क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों की बात करें तो सुंदरनगर के निहरी, चौकी,पंडार, मुरारी देवी की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात के साथ कमरुनाग झील पूरी तरह से जम चुकी है। मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण जिला मुख्यालय से कई पंचायतों का संपर्क टूट चुका है। बर्फबारी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है,जिससे स्थानीय लोगों पर ठंड की दोहरी मार पड़ रही है।
एक तरफ जहां ठंड अपना कहर बरपा रही है तो दूसरी तरफ लोगों को कामकाज में आने जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो के आरएम विनोद ठाकुर ने कहा कि निहरी, करला, तातापानी रिकांगपिओ, रोहंडा, कमांद और करसोग रूट बर्फबारी से से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे रूट को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बसों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

डीसी मंडी पहले ही जारी कर चुके हैं एडवाइजरी

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने पहले ही एडवाइजरी जारी की है कि पर्यटक व आम जनता पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें और उन्होंने आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जिससे लोगों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक इसी तरह की बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है। वहीं येलो अलर्ट को देखते हुए मंडी जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1077, 01905-226201, 202, 203, 204 भी जारी किए गए हैं।Conclusion:बाइट 01 : स्थानीय निवासी निहरी बोध राज

बाइट 02 : स्थानीय निवासी निहरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.