मंडी: सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त या चलते वक्त यदि आपको कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम तोड़ता दिखे या कोई बस, ट्रक, ट्रॉली या बाइक वाले तेज रफ्तार से गाड़ी चलते दिखे, नियमों को ताक पर रखकर अपने साथ दूसरों की जान जोखिम में डालते दिखे तो अब आप इसकी शिकायत सीधे अपने संबंधित थाने के मोबाईल या एसपी मंडी के मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं.
शनिवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कुछ ऐसे नंबर जारी किये जो सीधे अधिकारियों की जेब में होंगे और इन नंबर्स पर आप ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हुड़दंगी ड्राइवरों की शिकायत सबूत के साथ व्हाट्सएप या फोन कर के दे सकते हैं.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा की अक्सर सबूतों के अभाव में पुलिस किसी ड्राइवर पर कार्रवाई नहीं कर पाती. उन्होंने कहा की पुलिस के जवान या CCTV हर जगह मौजूद नहीं हो सकते तो जनता को ही CCTV बनना पड़ेगा और आजकल सभी के पास मोबाइल फोन हैं तो कोई भी नियम उल्लंघन की वीडियो का फोटो आम नागरिक इन नंबर्स पर दे सकता है.
एसपी मंडी ने कहा की इससे पुलिस का काम भी आसान होगा और नियम तोड़ने वाले या ओवर स्पीड रैश ड्राविंग करने वालो को सज़ा दिलाने में जनता द्वारा मुहिया करवाए गए ये सबूत अहम रोल निभाएंगे. एसपी मंडी ने कहा की त्योहारों और शादियों का वक्त भी चल रहा है और ऐसे में हर नागरिक का ये फर्ज है की वो कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन अवश्य करें.
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जारी किये गए इन नए नंबरों पर कोरोना नियम उलंघन की शिकायते भी लोग पुलिस को कर सकते हैं, उन्होंने कहा की शादियों के वक्त मेजबान का यह काम है की वो अपने मेहमानों की सुरक्षा का ख्याल रखें और ये सुनिश्चित करें कि सभी ने मास्क पहने हों और पर्याप्त दूरी बना के रखी हो.
शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा किसी शादी समारोह में जाकर कार्रवाई करना एक अच्छा संदेश नहीं देगा और इसीलिए शादी में आए मेहमानों और मेजबान इनकी ज्यादा जिम्मेदारी है कि वे खुद कोरोना बचाव से संबंधित सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें.
आपको बता दें की जो नंबर जारी किये गए हैं उनमें से 9317221001 खुद एसपी मंडी का नंबर, 9317221002 ASP मंडी का नंबर है, 97172 21003 डीएसपी मंडी, 9317221009 एसएचओ सदर मंडी के पास यह नंबर मौजूद रहेगा.