मंडी: हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन की तरफ से मंडी के स्विमिंग पूल में नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया. इस ट्रायल में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रदेश भर से आए 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया. हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि ट्रायल का परिणाम तीन दिन बाद घोषित किया जाएगा. चयनित खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित होगा और उसके बाद नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ी भाग लेंगे.
![Selection Trial for National Swimming Championship in Mandi.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-swimming-championship-trail-avb-hp10010_11062023103515_1106f_1686459915_432.jpg)
इस दिन होगी नेशनल चैंपियनशिप: इस बार जूनियन वर्ग की नेशनल चैंपियनशिप 2 से 5 जुलाई तक हैदराबाद में आयोजित की गई है. जबकि सीनियर वर्ग की नेशनल चैंपियनशिप 2 से 5 अगस्त तक ओडिशा में आयोजित की जाएगी. इससे पहले भी हिमाचल के 4 खिलाड़ी गुजरात में हुई नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. इस बार भी चयनित खिलाड़ी अपना दमखम दिखकर जीत हासिल करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
![Selection Trial for National Swimming Championship in Mandi.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-swimming-championship-trail-avb-hp10010_11062023103515_1106f_1686459915_385.jpg)
32 प्रतिभागियों ने लिया ट्रायल में भाग: सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने आए 32 प्रतिभागियों ने अपने चयन को लेकर पूरे जी-जान के साथ परफॉर्म किया. फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटर फ्लाई स्ट्रोक में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतिभागी नेशनल चैंपियनशिप को लेकर काफी उत्साहित नजर आए और बेहतर प्रदर्शन देते हुए ट्रायल में अपनी जीत को पक्का किया. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक मोहन दत्त शर्मा एवं राज्य कार्यकारी सदस्य हुकम चंदेल, मीना राणा और मोहिंदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के 8 बच्चे नेशनल योगा ओलंपियाड में लेंगे भाग, 18 जून को भोपाल में प्रतियोगिता