सरकाघाट/मंडी: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के तीन चरणों में 17, 19 और 21 जनवरी को होने वाले हैं. इन चुनावों के लिए जिला मंडी के राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में गोपालपुर खंड के पीठासीन व मतदान अधिकारियों के लिए दूसरी चुनावी रिहर्सल करवाई गई. इस पूर्वाभ्यास में 113 पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों व कर्मचारियों और रिजर्व स्टाफ ने भाग लिया. इन्हें मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में सिलसिलेवार जानकारी प्रदान की गई.
निर्वाचन अधिकारी जफर इकबाल ने अधिकारियों को दी जानकारी
चुनावी रिहर्सल के इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल, चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र प्रकाश भरोट, बीडीओ तेवेंद्र चिनौरिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे. निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम ) जफर इकबाल ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान करवाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जो मार्गदर्शिका दी गई है, उसका पूरा अध्ययन कर लें ताकि चुनावों के दौरान उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.
बीडीओ तिवेंद्र चिनौरिया ने भी दिए टिप्स
एसडीएम ने पूर्वाभ्यास में चुनाव ड्यूटी के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनावों के लिए मतदान की संपूर्ण बारीकियों से अवगत करवाने सहित इस दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी शंका व समस्या के त्वरित समाधान के लिए जरूरी चुनावी टिप्स भी दिए. बीडीओ तिवेंद्र चिनौरिया ने उपस्थित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया में उपयोग होने वाले सभी प्रकार के कागजों एवं दस्तावेजों को पहले से तैयार रखने की हिदायत दी. इस अवसर पर पंचायत निरीक्षक विपिन ठाकुर भी उपस्थित थे.
पढ़ें: नेशनल हैंडबॉल खिलाड़ी से बनी सफाई कर्मचारी अब चुनी गईं पार्षद, जानिए नरेश कुमारी का अब तक का सफर