धर्मपुर: पंचायत समिति धर्मपुर के सदस्यों को वीरवार को एसडीएम सुनील वर्मा ने शपथ व गोपनीयता की शपथ दिलवाई. उसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राकेश कुमार को अध्यक्ष व देवराज ठाकुर को उपाध्यक्ष चुना.
धर्मपुर पंचायत समिति में कुल 22 सदस्य हैं जिसमें से 20 सदस्यों ने भाजपा के पक्ष में अपनी सहमति जताई. सभी सदस्यों ने जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक की और उसके बाद सहमति से चुनाव हुए जिसमें राकेश कुमार को अध्यक्ष चुना.
'सदस्यों को जीत की बधाई'
ठाकुर महेन्द्र सिंह ने सभी सदस्यों को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने जो विश्वास भाजपा पर जताया है उसका वह सभी का तहदिल से धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार जो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चली है पूरे प्रदेश में एक सम्मान विकास कार्य हो रहे हैं.
'भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी लीड से जीत मिली'
उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जिसमें पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी लीड से जीत मिली है. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति हो या जिला परिषद हो सभी जगह भाजपा को बहुमत मिला है और इसके साथ ही पंचायत प्रधान व उपप्रधान पदों पर भी पूरे प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिला है. जिसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है.
ये भी पढ़ें- बजट 2021-22: आर्थिक विशेषज्ञ राजीव सूद बोले, कोरोना काल में विकास केंद्रित बजट की जरूरत