मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मेला ग्राउंड में लगाई गई दुकानों के आसपास और मेला परिसर में स्वच्छता बारे लोगों को जागरूक किया गया. इस जागरूकता अभियान के तहत एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बुधवार को नगर परिषद, पुलिस, फूड सेफ्टी टीम के साथ मेला परिसर का निरीक्षण किया.
एसडीएम ने दुकानदारों और मेले में आए लोगों से आग्रह किया कि मेला परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने विशेष तौर पर दुकानदारों को निर्देश दिए कि अपनी दुकान के आसपास साफ-सफाई रखें और खाद्य पदार्थों की गुणवता पर विशेष ध्यान दें. जिससे उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के पदार्थ मिलें.
![inspection at shivratri fair ground mandi by sdm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-01-cleannessawareness-avb-7205686_26022020192413_2602f_1582725253_65.jpg)
एसडीएम ने खाद्य पदार्थों की दुकानों का भी निरीक्षण किया और दुकानदारों को स्वच्छता रखने बारे कड़े निर्देश दिए. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि खाद्य पदार्थ बनाते व सर्व करते समय दस्तानों का प्रयोग करें और सिर ढक कर रखें.
इसके अलावा एसडीएम ने मेला ग्राउंड में पेयजल व शौचालय सुविधा का भी निरीक्षण किया. उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि मेला परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: JP नड्डा के बेटे ने प्राची संग लिए सात फेरे, 'शाही' अंदाज से हाथी-घोड़ों पर निकली बारात