मंडीः जिला के गोहर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलिंग में खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान स्कूली बच्चों से जातीगत भेदभाव का मामला सामने आया है. अभिभावकों का आरोप लगाया कि दलित समुदाय के बच्चों को अलग से खाना खाने के लिए कहा गया. पुलिस ने इस मामले पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.
जिला पुलिस ने मिड डे मील वर्करों, प्रधानाचार्य और कुछ अध्यापकों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच को किलिंग स्कूल भी पहुंची. पुलिस के समक्ष शिकायतकर्ता बच्चों के अभिभावकों ने समझौता करने से इनकार कर दिया. अभिभावकों ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
आरोप है कि 9 सितंबर को स्कूल में आयोजित हुए टूर्नामेंट के दौरान स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों ने कुछ बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव किया. बच्चों को कहा गया कि वह न तो किसी को पानी बांटेंगे और न ही साथ बैठकर खाना खाएंगे. अभिभावकों का कहना है कि इस घटना से उनके बच्चे शर्म महसूस कर रहे हैं. प्रधानाचार्य ने भी मामले की गंभीरता को नहीं समझा और इसे दबाने का प्रयास किया गया. एसएचओ गोहर संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.