सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने आयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए एक लाख रुपये की राशि दान दी है. यह राशि उन्होंने अभियान के संयोजक गायत्रीदत्त शर्मा को सौंपी.
कठिनाइओं को पार कर बनेगा राम मंदिर
विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि आयोध्या में राम मंदिर लाखों कठिनाइयों और बाधाओं को पार करने के बाद बनाया जाएगा. इस पावन तीर्थ के लिए मेरी तरफ से कुछ न कुछ योगदान होना चाहिए. इस मौके पर अभियान संयोजक गायत्री दत्त शर्मा, टोली सदस्य उत्तम, जयप्रकाश, जयगोपाल, पुश्कर दत्त और चमन लाल आदि मौजूद रहे.
राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित
बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा सहित कई हिंदू संगठनों द्वारा देश भर में चंदा एकत्रित किया जा रहा है, ताकि आयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण किया जा सके.
ये भी पढ़ें: हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी, सभी धर्मों के लोग करते हैं सजदा
ये भी पढे़ं- सिविल अस्पताल भोरंज में आरकेएस की वार्षिक गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई, 56 लाख का बजट पास