मंडी: जिला के धर्मपुर में एसडीएम ऑफिस धर्मपुर में तैनात कार्यलय अधीक्षक संजीव कुमार का परिवार भी किसी कोरोना वॉरियर से कम नहीं है. संजीव कुमार धर्मपुर एसडीएम कार्यलय में लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, उनकी पत्नी कांता देवी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वार्ड सिस्टर के पद पर कार्यरत है और दिन रात अपनी सेवाएं दे रही है
एसडीएम कार्यलय धर्मपुर में तैनात कार्यलय अधीक्षक संजीव कुमार का परिवार कोरोना वॉरियर्स की तरह लड़ रहा है. अपने परिवार से दूर संजीव कुमार टौणी देवी हमीरपुर के रहने वाले हैं. इनकी एक बेटी है. जिसकी उम्र 18 वर्ष है. अपने कर्तव्य के आगे इन्होंने अपने परिवार को आड़े नहीं आने दिया और अपनी बेटी को ननिहाल भेज दिया.
संजीव कुमार ने बताया कि जब से करोना वायरस फैल रहा है. वह अपने घर नहीं गए. तब से लेकर वह लगातार अपनी सेवाएं ऑफिस में दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी कांता देवी मेडिकल कालेज हमीरपुर में वार्ड सिस्टर के पद पर कार्यरत है और ओटी में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं.
संजीव कुमार ने बताया कि घर पर कोई नहीं है, जिसके चलते उन्होंने अपनी बेटी को उसके ननीहाल भेज दिया है. संजीव ने बताया कि फोन के जरिए उनकी पत्नी और बेटी से बात होती रहती है. वहीं उनकी पत्नी कांता देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह भी खुशी-खुशी देश सेवा में डटी हुई हैं.
इस दौरान कांता देवी ने कहा कि हालात सामन्य होने पर उनका पुरा परिवार एक बार फिर मिलेगा. वहीं, अपने माता-पिता से दूर रिया ने बताया कि उनके मम्मी पापा देश सेवा में लगे हैं और उन्हें इस बात का गम नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: मेडिकल साइंस के लिए चुनौती, कोविड-19 की थ्योरी पर सवाल बने हमीरपुर के दो मरीज