सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को सुंदरनगर के एक निजी गैस्ट हाउस में धर्मांतरण की आशंका के चलते ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा के दौरान जमकर हगांमा किया और प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता के बीच कहासुनी भी हुई. इसके बाद पुलिस बल को मौके पर बुलाकर स्थिति को काबू किया गया. बाद में नायब तहसीलदार सुंदरनगर भी मौके पर पहुंचे और ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा के आयोजकों से संबंधित कार्यक्रम की अनुमति के दस्तावेज मांगे गए.
आयोजकों द्वारा दस्तावेज न दिखाने के बाद सभा को पुलिस की मदद से बंद करवाया गया. प्रांत समन्वय प्रमुख विश्व हिंदू परिषद शमशेर सिंह ठाकुर ने कहा तक ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन किया जा रहा है.
इसकी भनक हिंदू समाज के लोगों को लगते ही लेक व्यू गैस्ट हाउस के बाहर इकट्ठा हुए और इसाई मिशनरियों के खिलाफ धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस अवसर पर विहिप-बजरंग दल-आरएसएस और विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
परिषद का कहना है कि पुलिस भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखे व स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया है कि जो लोग इस प्रकार धर्म परिवर्तन कर रहें हैं वे लोग अपना नाम परिवर्तन करे व सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं त्यागें व इलाज के नाम इस प्रकार के आयोजनों पर सरकार सख्ती से भविष्य में कार्रवाई करें.
मौके पर पहुंचे बीएसएल कॉलोनी थाना के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि निजी होटल में हगांमा होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन करने वालों को सभा स्थल तक जाने से रोका गया. इसके बाद नायब तहसीलदार के साथ मिलकर सभा को बंद करवाया गया.
वहीं, ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा के आयोजक अमर सिंह का कहना है कि जैसे अन्य धर्मगुरू अपने कार्यक्रम आयोजित करते हैं, उसी तरह से यह हमारी वार्षिक प्रार्थना सभा थी. इसमें किसी तरह का धर्म परिवर्तन नहीं किया जाता है. लोगों को केवल धर्म के बारे में प्रवचन सुनाए जाते हैं.