धर्मपुर/मंडी: आरटीओ कुल्लू रूप सिंह के पास चार जिलों का कार्यभार है, जिसमें कुल्लु, मंडी, बिलासपुर व लाहौल स्पिति शामिल है. मंगलवार शाम को आरटीओ कुल्लू धर्मपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले चंडीगढ़ जा रहे 5 ट्रेवलर से 25 हजार रुपये मौके पर वसूले और बिना टैक्स के हिमाचल में प्रवेश करने वाली एक टैक्सी 1000 रुपये वसूले. वहीं, आरटीओ कुल्लू ने बुधवार को धर्मपुर कैंची मोड़ पर सवारियों को ढोने वाले निजि वाहनों के चालान काटे.
आरटीओ के आने की सूचना मिलने पर वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियों को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. आरटीओ कुल्लू रूप सिंह कल्याण के नेतृत्व में संजीव कुमार, भीमसिंह, विक्की कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाले वाहनों के चालान काटे. इस दौरान लोड कैरियर में पीछे लोगों को बैठाने वाले चालकों के चालान भी काटे गए.
धर्मपुर टैक्सी यूनियन के प्रधान भूप सिंह ने बताया कि धर्मपुर टैक्सी यूनियन ने शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने सरकार से कुल्लू से फ्लाइंग स्क्वायड को मंडी शिफ्ट करने की मांग भी उठाई है. मंडी का रास्ता बीच से ही गुजरता हा और इसके चलते फ्लाइंग स्क्वायड आसानी से कभी यहां से गुजर सकते हैं.
आरटीओ रूप सिंह कल्याण व संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि धर्मपुर में निजी वाहन अवैध रूप से सवारियां ढो रहे हैं. इसके चलते उन्होंने यहां आकर देखा कि धर्मपुर में निजी वाहन धड़ल्ले से सवारियां ढो रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियों के चालान काटे गये हैं, जिनमें से कुछ वाहन चालकों ने मौका पर ही चालान का भुगतान कर दिया है. कुछ वाहन ऐसे हैं जिन्होंने चालान नहीं भरा है और उन्हें कुल्लू आकर चालान भरने को कहा गया है.
पढ़ें: जन सुविधा के लिए राजस्व विभाग के कानूनों का होगा सरलीकरणः महेंद्र सिंह