ETV Bharat / state

चलती कार पर गिरी चट्टान, हादसे में 4 लोग घायल - Civil Hospital Sarkaghat

एनएच-70 पर चलती कार पर चट्टान गिरने का मामला सामने आया है. हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कार पर गिरी चट्टान
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 8:55 PM IST

मंडी: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 70 पर पादछु के पास ढांक से चट्टान गाड़ी पर गिरने का मामला सामने आया है. हादसे में कार के चालक और तीन सवारियों को गम्भीर चोटें आईं है. सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट में दाखिल करवाया गया है. डीएसपी चन्दरपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की.

Rock fall
कार पर गिरी चट्टान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चालक जब पाड़छु ढांक से जालन्धर-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग से गुजर रहा था तो पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान कार पर गिर गई और गाड़ी में बैठे चार लोग घायल हो गए. एसडीएम सरकाघाट बालकृष्ण चौधरी ने वहां से गुजरते समय सभी को नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया और धर्मपुर पुलिस को घटना की सूचना दी.

ये भी पढ़े: मंडी में सबसे लंबी टनल की बोरिंग का काम पूरा, 5 महीने पहले खत्म हुआ खुदाई का कार्य

मंडी: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 70 पर पादछु के पास ढांक से चट्टान गाड़ी पर गिरने का मामला सामने आया है. हादसे में कार के चालक और तीन सवारियों को गम्भीर चोटें आईं है. सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट में दाखिल करवाया गया है. डीएसपी चन्दरपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की.

Rock fall
कार पर गिरी चट्टान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चालक जब पाड़छु ढांक से जालन्धर-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग से गुजर रहा था तो पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान कार पर गिर गई और गाड़ी में बैठे चार लोग घायल हो गए. एसडीएम सरकाघाट बालकृष्ण चौधरी ने वहां से गुजरते समय सभी को नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया और धर्मपुर पुलिस को घटना की सूचना दी.

ये भी पढ़े: मंडी में सबसे लंबी टनल की बोरिंग का काम पूरा, 5 महीने पहले खत्म हुआ खुदाई का कार्य

Intro:मंडी। धर्मपुर उपमण्डल से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग 70 पर पादछु के पास ढाँक से चट्टान गिरने से कार के चालक और साथ बैठी तीन सवारियों को गम्भीर चोटें आईं हैं| सभी नागरिक अस्पताल सरकाघाट में दाखिल हैं।Body: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केशव ठाकुर पुत्र लौहकु राम आयु 52 वर्ष गांव सरोन् डाकघर चोलथरा, उनकी प्रवक्ता पत्नी विद्या देवी आयु 43 वर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरांग, संजय ठाकुर प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरांग, इनकी प्रवक्ता पत्नी सजीली देवी गांव स्कूलों की छुट्टियों के बाद स्कूल से निज़ी कार से घर लौट रहे थे और जब वे पाड़छु ढाँक से जालन्धर -मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग से गुजर रहे थे तो अचानक कार पर दरकती पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान कार पर गिर गई और वे चारों कार के अंदर ही घायल हो कर फंस गए। इतने में एसडीएम सरकाघाट बालकृष्ण चौधरी जो धर्मपुर में नवनियुक्त एस डी एम को चार्ज देकर लौट रहे थे उन्होंने इन सभी को घायल अवस्था में कार के अंदर फंसे हुए देखा और वहाँ उपस्थित लोगों की सहायता से सभी घायलों को अपनी गाड़ी में डालकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले आये तथा धर्मपुर पुलिस को भी घटना की सूचना दी।अस्पताल में पँहुचते ही घायलों का उपचार शुरू हो गया और उनमें से दो घायलों केशव ठाकुर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरला और सजीली देवी प्रवक्ता को मेडिकल कालेज हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया।प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार टीहरा रमेश चंद् ने गम्भीर रूप से घायल केशव ठाकुर को और सजीली देवी को तीन तीन हज़ार रुपये की राहत राशि प्रदान की। डीएसपी चन्दरपाल सिंह ने घटना की पुस्टि की है।Conclusion:
Last Updated : Aug 3, 2019, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.