ETV Bharat / state

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही, भारी बरसात में सड़क पर बिछा दी मिट्टी

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 6:44 PM IST

लोक निर्माण विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता मान सिंह का कहना है कि ठेकेदार को सावधानी बरतने को कहा जाएगा. इसके अतिरिक्त मिट्टी को लूज न रखा जाए इसके लिए भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही, भारी बरसात में सड़क पर बिछा दी मिट्टी

मंडी: जिला मंडी के करसोग में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में है. बगशाड-सेरी मार्ग पर भारी बरसात में बिछाई जा रही जीएसबी लोगों की जान के लिए अब आफत बन गई है. शुक्रवार को जीएसबी के लिए बिछाई गई मिट्टी पर सेब से लदा ट्रक स्किड हो गया लेकिन गनीमत ये रही कि ट्रक पहाड़ी की ओर मुड़ गया. जिससे बगशाड-सेरी सड़क पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

karsog
भारी बरसात में सड़क पर बिछा दी मिट्टी

हालांकि ट्रक को निकालने के लिए रात को ही स्पॉट पर जेसीबी मंगवाई गई, लेकिन बारिश के कारण दलदल में बदल चुकी मिट्टी के कारण ट्रक थोड़ी सी दूरी तय करने के बाद स्किड होने से फिर फंस गया. जिससे ट्रक चालक और सहयोगी सहित जेसीबी ऑपरेटर को भारी बारिश में पूरी रात सड़क में बैठकर गुजारनी पड़ी.

बगशाड-सेरी सड़क में ट्रक फंसने से एचआरटीसी की शिमला से शलाणी बस भी गंतव्य तक नहीं पहुंची. इसी तरह शिमला से ही शलाणी के लिए आखिरी प्राइवेट बस भी रास्ते से ही वापस हो गई. जिस कारण भारी बारिश में सवारियों को बगशाड से आधा किलोमीटर आगे उतारा गया और लोगों को भारी बारिश में पैदल घर जाना पड़ा.

karsog
सेब से लदा ट्रक हुआ स्किट

शनिवार सुबह भी शिमला जाने वाली सवारियों को बस पकड़ने के लिए पैदल बगशाड पहुंचना पड़ा. ऐसे में लोगों को पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा.

लोक निर्माण विभाग के जेई बहादुर सिंह का कहना है कि भारी बारिश के कारण अब जीएसबी का काम रुक गया है. वहीं लोक निर्माण विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता मान सिंह का कहना है कि ठेकेदार को सावधानी बरतने को कहा जाएगा. इसके अतिरिक्त मिट्टी को लूज न रखा जाए इसके लिए भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

karsog
पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही, भारी बरसात में सड़क पर बिछा दी मिट्टी

ये भी पढ़े: रोनहाट बाजार में तेंदुए का आतंक, तीन लोगों को किया लहुलूहान

मंडी: जिला मंडी के करसोग में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में है. बगशाड-सेरी मार्ग पर भारी बरसात में बिछाई जा रही जीएसबी लोगों की जान के लिए अब आफत बन गई है. शुक्रवार को जीएसबी के लिए बिछाई गई मिट्टी पर सेब से लदा ट्रक स्किड हो गया लेकिन गनीमत ये रही कि ट्रक पहाड़ी की ओर मुड़ गया. जिससे बगशाड-सेरी सड़क पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

karsog
भारी बरसात में सड़क पर बिछा दी मिट्टी

हालांकि ट्रक को निकालने के लिए रात को ही स्पॉट पर जेसीबी मंगवाई गई, लेकिन बारिश के कारण दलदल में बदल चुकी मिट्टी के कारण ट्रक थोड़ी सी दूरी तय करने के बाद स्किड होने से फिर फंस गया. जिससे ट्रक चालक और सहयोगी सहित जेसीबी ऑपरेटर को भारी बारिश में पूरी रात सड़क में बैठकर गुजारनी पड़ी.

बगशाड-सेरी सड़क में ट्रक फंसने से एचआरटीसी की शिमला से शलाणी बस भी गंतव्य तक नहीं पहुंची. इसी तरह शिमला से ही शलाणी के लिए आखिरी प्राइवेट बस भी रास्ते से ही वापस हो गई. जिस कारण भारी बारिश में सवारियों को बगशाड से आधा किलोमीटर आगे उतारा गया और लोगों को भारी बारिश में पैदल घर जाना पड़ा.

karsog
सेब से लदा ट्रक हुआ स्किट

शनिवार सुबह भी शिमला जाने वाली सवारियों को बस पकड़ने के लिए पैदल बगशाड पहुंचना पड़ा. ऐसे में लोगों को पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा.

लोक निर्माण विभाग के जेई बहादुर सिंह का कहना है कि भारी बारिश के कारण अब जीएसबी का काम रुक गया है. वहीं लोक निर्माण विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता मान सिंह का कहना है कि ठेकेदार को सावधानी बरतने को कहा जाएगा. इसके अतिरिक्त मिट्टी को लूज न रखा जाए इसके लिए भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

karsog
पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही, भारी बरसात में सड़क पर बिछा दी मिट्टी

ये भी पढ़े: रोनहाट बाजार में तेंदुए का आतंक, तीन लोगों को किया लहुलूहान

Intro:स्किट होने से ट्रक शनिवार दोपहर 1 बजे तक सड़क में ही फंसा रहा, जिस कारण सेब समय पर बिकने लिए मंडी में नहीं पहुंच पाया और बागवाणों को भी अब देरी से सेब बिकने के कारण नुकसान अलग से उठाना पड़ेगा। हालांकि ट्रक को निकालने के लिए रात को ही स्पॉट पर जेसीबी मंगवाई गई, लेकिन बारिश के कारण दलदल में बदल चुकी मिट्टी के कारण ट्रक थोड़ी सी दूरी तय करने के बाद स्किट होने से फिर फंस गया। जिससे ट्रक चालक और सहयोगी सहित जेसीबी ऑपरेटर को भारी बारिश में पूरी रात सड़क में बैठकर गुजारनी पड़ी। Body:राम बचाए पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से, यहां भारी बरसात में सड़क पर बिछा दी मिट्टी, बड़ा हादसा होने से टला।
करसोग
पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से लोगों की जान राम भरोसे है। बगशाड- सेरी सड़क में भारी बरसात में बिछाई जा रही जीएसबी ( ग्रेनुलर सब बेस) लोगों की जान के लिए अब आफत बन गई है। शुक्रवार की रात 7 बजे जीएसबी के लिए बिछाई गई मिट्टी पर सेब से लदा ट्रक स्किट हो गया, लेकिन गनीमत है कि ट्रक पहाड़ी की ओर मुड़ गया, जिससे बगशाड-सेरी सड़क पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक चंडीगढ़ मंडी के लिए सेब लेकर जा रहा था, लेकिन स्किट होने से ट्रक शनिवार दोपहर 1 बजे तक सड़क में ही फंसा रहा, जिस कारण सेब समय पर बिकने लिए मंडी में नहीं पहुंच पाया और बागवाणों को भी अब देरी से सेब बिकने के कारण नुकसान अलग से उठाना पड़ेगा। हालांकि ट्रक को निकालने के लिए रात को ही स्पॉट पर जेसीबी मंगवाई गई, लेकिन बारिश के कारण दलदल में बदल चुकी मिट्टी के कारण ट्रक थोड़ी सी दूरी तय करने के बाद स्किट होने से फिर फंस गया। जिससे ट्रक चालक और सहयोगी सहित जेसीबी ऑपरेटर को भारी बारिश में पूरी रात सड़क में बैठकर गुजारनी पड़ी।

दो बसें रास्ते से ही वापिस, दूध की गाड़ी भी फंसी, लोगों का दूध बर्बाद:
बगशाड-सेरी सड़क में ट्रक फंसने से एचआरटीसी की शिमला से शलाणी बस भी गंतव्य तक नहीं पहुंची। इसी तरह शिमला से ही शलाणी के लिए आखिरी प्राइवेट बस भी रास्ते से ही वापिस हो गई। जिस कारण भारी बारिश में सवारियों को बगशाड से आधा किलोमीटर आगे उतारा गया और लोगों को भारी बारिश में ही पैदल घर जाना पड़ा। शनिवार सुबह भी शिमला जाने वाली सवारियों को बस पकड़ने के लिए पैदल बगशाड पहुंचना पड़ा। ऐसे में लोगों को पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही नहीं बगशाड प्लांट से दूध की गाड़ी सेरी न पहुंचने के कारण लोगों का 50 लीटर दूध बर्बाद हो गया। इसके अलावा कई किसानों ने 8 किलोमीटर का पैदल सफर तय करने के बाद खुद ही दूध को प्लांट तक लेकर आए।

ट्रक न पलटे, रातभर जेसीबी को बनाया ढाल:
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जमीन काफी कच्ची पड़ गई है। इसलिए 400 पेटियों से भरे ट्रक को पलटने से बचाने के लिए रात भर जेसीबी को ढाल बनाया गया। शनिवार दोपहर 1 बजे के बाद ट्रक को दो टिप्परों में पलटी कर खाली किया गया। उसके बाद ही करीब 18 घंटे में कहीं जाकर सड़क को वाहनों को आवाजाही के लिए खोला जा सका।

रूक गया है अब जीएसबी का काम:जेई
लोक निर्माण विभाग के जेई बहादुर सिंह का कहना है कि भारी बारिश के कारण अब जीएसबी का काम रुक गया है।
सावधानी बरतने के दिए जा रहे निर्देश: अधिशाषी अभियंता
लोक निर्माण विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता मान सिंह का कहना है कि ठेकेदार को सावधानी बरतने को कहा जायेगा। इसके अतिरिक्त मिट्टी को लूज न रखा जाए इसके लिए भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं।Conclusion:लोक निर्माण विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता मान सिंह का कहना है कि ठेकेदार को सावधानी बरतने को कहा जायेगा। इसके अतिरिक्त मिट्टी को लूज न रखा जाए इसके लिए भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.